Home / Misleading / फैक्ट चेक- भाई का बहन की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चेक- भाई का बहन की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

भाई का बहन की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का एक लड़की को बेरहमी से पीट रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा,”मित्रो इसी को बोलते है लव जेहाद, आप देख सकते है सेक्यूलर ह@@खोर हिन्दुओं की बेटी अपने जेहादि आशिक अब्दुल से कितना प्यार से मार खा रही हैं, सूटकेस में भी कल पैक हो जाएगी ,परतुं आशिकी खत्म नही होना चाहिए, मुझे अब कोई हमदर्दी नही इन जैसे सेक्यूलर ह@@खोर हिन्दुओं के लिए”

   Link

इसके अलावा इस वीडियो को अन्य यूजर ने भी शेयर किया है जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

DFRAC ने वायरल वीडियो की पड़ताल की। हमें वीडियो से संबंधित chinapress की 31 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में सबा न्यूज के हवाले से बताया गया है कि एक भाई द्वारा अपनी बहन को बुरी तरह पीटा गया क्योंकि उसकी बहन बिस्तर पर पड़ी अपनी बीमार मां को छोड़ ब्वॉयफ्रेंड से मिलने चली गई थी।

    LINK

इसके अलावा news.nestia.com की 1 नवंबर 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी बताया गया है कि एक लड़की को बुरी तरह पीटने का वीडियो 30 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लड़की को पीटने वाला उसका भाई था जो अपनी बहन द्वारा अपनी बीमार मां की देखभाल न करने से नाराज था। यह घटना मलेशिया में, सबा के कोटा किनाबालु स्थित एक शॉपिंग मॉल में घटी।

Link

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। यह घटना मलेशिया की है, जहां एक भाई ने अपनी बहन को बीमार मां की देखभाल न करने पर बुरी तरह से पीटा था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।