
इस वीडियो को होदा जन्नत नामक यूजर ने अरबी भाषा में कैप्शन के साथ शेयर किया है।

वहीं Russia news नामक यूजर ने इस वीडियो को शनिवार का बताते हुए शेयर किया है।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें कई फेसबुक यूजर्स द्वारा 27 मई 2024 को पोस्ट मिली। इन यूजर्स ने इस वीडियो को ईद त्योहार के लिए यात्रा करते लोगों का बताया है। इन यूजर्स ने लिखा है, “हजारों ईद यात्री लांच की छत पर” (हिन्दी अनुवाद)
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। इस वीडियो को मई महीने में कई फेसबुक यूजर्स ने पोस्ट किया है। इन फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को ईद के लिए यात्रा कर रहे लोगों का बताकर शेयर किया है। इसलिए इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा भ्रामक है।