Home / Misleading / फैक्ट चेकः सोलापुर में 2022 में हुए ट्रेन हादसे का वीडियो हरियाणा के भिवानी का बताकर वायरल

फैक्ट चेकः सोलापुर में 2022 में हुए ट्रेन हादसे का वीडियो हरियाणा के भिवानी का बताकर वायरल

Solapur Train Accident

सोशल मीडिया पर एक ट्रेन हादसे का वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन बेपटरी होकर खेत में चली गई है। यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि हरियाणा के भिवानी स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतरकर खेत में घुस गई।

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए धीरज गुर्जर नामक यूजर ने लिखा, “हरियाणा में भिवानी स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर खेत में घुस गई। रेल मंत्री “रील मंत्री” बने हुए हैं। लापरवाही चरम पर है। किसी की कोई जवाबदेही नहीं। जनता लाचार और बेबस है। #Train#TrainAccident

Link

वहीं हमने फेसबुक पर की वर्ड्स “हरियाणा में भिवानी स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर खेत में घुस गई” सर्च किया। हमें जानकारी प्राप्त हुई कि फेसबुक पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया है। इसके अलावा इस वीडियो को एक्स पर भी शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला। ABP MAJHA ने 4 सितंबर 2022 की अपनी रिपोर्ट में इस वीडियो को महाराष्ट्र के सोलापुर ट्रेन हादसे का बताया है।

Link

वहीं आगे की जांच करने पर हमें जानकारी प्राप्त हुई कि हरियाणा के भिवानी में सांड से टक्कर के बाद मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया था। यहां दिए कोलाज में सोलापुर में 4 सितंबर 2022 के हादसे और भिवानी में 8 अगस्त 2024 को हुए हादसे की मीडिया कवरेज को दिखाया गया है। इस कोलाज से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो भिवानी का नहीं, बल्कि सोलापुर का है।

Link-1 & 2

इसके अलावा DRM Solapur ने भी ट्वीट कर इस वीडियो को साल 2022 का बताया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि सोलापुर में 4 सितंबर 2022 को हुए ट्रेन हादसे के वीडियो को हरियाणा के भिवानी ट्रेन हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: