Home / Featured / फैक्ट चेक : क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को बताया गोपनीय सूचना टैक्स

फैक्ट चेक : क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को बताया गोपनीय सूचना टैक्स

क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी को बताया गोपनीय सूचना टैक्स

सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वित्त मंत्री कहती हैं, जीएसटी यानि गोपनीय सूचना टैक्स यह हमारी गोपनीय सूचना है कि हम टैक्स कितना कमाये हैं, हम इस बार डाटा रिलीज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि जियो मंहगा हो गया है। जैसे लड़की की ऐज नहीं पूछते हैं, लड़के की इनकम नहीं पूछते हैं, ऐसे ही कृप्या गवर्नमेंट की इनकम मत पूछिये। और गवर्नमेंट अपना बिजनेस रिवील नहीं करेगी। इस वीडियो में सीतारमण को आगे कहते सुना जा सकता है कि आपको इलेक्शन के प्रचार के दौरान जो प्रधानमंत्री बोले थे कि अगर आपके पास एक भैंस है तो उसे कांग्रेस लेकर जायेगी। आज में आपसे कहना चाहती हूं कि अगर आपके पास दो भैंसे हैं तो दोनो भैंस जीएसटी के नाम पर हम ले जायेंगे, क्योंकि जीएसटी से देश की तरक्की होती है।

यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं जीएसटी को गोपनीय रखने के पीछे का कारण खुद वित्त मंत्री से सुनिए।

                        Link

इसके अलावा अन्य यूजर ने भी वीडियो को शेयर किया है, जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया हमें Garima नाम के यूट्यूब चैनल पर इसी से मिलता एक वीडियो मिला, जिसमें एक महिला शब्दशः वही बातें दोहरा रहीं है, जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के वायरल वीडियो में कही गयी हैं । इस वीडियो का कैप्शन है, “Nirdaya Raman Raghav shows neither account nor accountability” मतलब निर्दय रमन राघव न तो लेखा-जोखा और न ही जवाबदेही बतायेंगी” साथ ही इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, यह एक व्यंग्य और पैरोडी मनोरंजन चैनल है, जो अक्सर अर्ध-वास्तविक और काल्पनिक वर्णन में वास्तविक नामों का उपयोग करता है चैनल में शामिल सभी वीडियो काल्पनिक हैं। यहां पर राजनेताओं, मशहूर हस्तियों के काल्पनिक पात्रों पर व्यंग्य या टिप्पणी की जाती है  इसका उद्देश्य किसी की  भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि दर्शकों का मनोरंजन करना है।

Link

हमारी पड़ताल में सामने आया कि Garima नाम के यूट्यूब चैनल से वित्त मंत्री पर व्यंग्य करती महिला आर्टिस्ट का वीडियो लिया गया है और डीपफेक की मदद से उक्त वीडियो पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा लगाया गया है जिससे ऐसा प्रतीत हो कि यह बयान वित्त मंत्री ने ही दिया है।

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वित्त मंत्री जीएसटी के हवाले से ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और वित्त मंत्री पर बेस्ड एक महिला कलाकार के व्यंगयात्मक वीडियो को डीपफेक की मदद से उनका चेहरा लगा कर बनाया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है ।

Tagged: