Home / Misleading / क्या एयर होस्टेस का ऑपरेशन कर प्राइवेट पार्ट से निकाला गया सोना? जानें, वायरल वीडियो की सच्चाई

क्या एयर होस्टेस का ऑपरेशन कर प्राइवेट पार्ट से निकाला गया सोना? जानें, वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मेडिकल टीम ऑपरेशन कर प्राइवेट पार्ट से कुछ निकाल रही है। 

यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि- यह वीडियो न्यायिक हिरासत में भे भेजी गई एयर होस्टेस सुरभी खातून का है, जिसे हाल ही में केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लगभग 1 किलो गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में पकड़ा गया था।

SonOfBhara

https://twitter.com/surekha_bharat/status/1796875002102591750

X Post Archive Link

X Post Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रे़म को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को यही वीडियो दो वर्ष पहले reddit.com पर अपलोड किया हुआ मिला।

वहीं एक अन्य वेबसाइट पर हमारी टीम को यही वीडियो पहले से अपलोड किया हुआ मिला। 

reddit.com & watchpeopledie.tv

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो सुरभि खातून का नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।

Tagged: