Home / Featured / बीजेपी ने प्रशांत किशोर को बनाया राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता? जानें, वायरल लेटर की सच्चाई

बीजेपी ने प्रशांत किशोर को बनाया राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता? जानें, वायरल लेटर की सच्चाई

सोशल मीडिया में BJP के जनरल सेक्रेटरी और हेडक्वार्टर इंचार्ज अरूण सिंह के कथित हस्ताक्षर के साथ एक लेटर वायरल हो रहा है। 22 मई 2024 को जारी इस लेटर में पढ़ा जा सकता है कि- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशांत किशोर को तत्काल प्रभाव से पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।

Viral BJP’s Letter

X Post Archive Link

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल लेटर की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले BJP नेता अरूण सिंह के एक्स हैंडल ‘@ArunSinghbjp’ को चेक किया, हमें वायरल लेटर के साथ 22 मई 2024 को कोई पोस्ट नहीं मिला।

इसके बाद हमारी टीम ने एक्स पर एडवांस्ड सर्च किया मगर हमें ‘@BJP4India’ या ‘@ArunSinghbjp’ से 22 मई 2024 को ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला, जिसमें बताया गया हो कि प्रशांत किशोर को तत्काल प्रभाव से भाजपा का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

ArunSingh & BJP4India

वहीं, हमारी टीम को जनसुराज का एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल लेटर (Document) को Fake बताते हुए एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीकनशॉट है।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि BJP का संगठनात्मक नियुक्ति का वायरल लेटर Fake है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि प्रशांत किशोर ने बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है, ग़लत है।

Tagged: