सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें लोगों का हुजूम दिखाई पड़ रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह लोगों का जनसैलाब राहुल गांधी की रैली का है।
pooja__gurjar नामक एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा,” ये जनसैलाब देख कर मोदी जी को पता चल गया होगा कौन है राहुल?”
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की। हमने पाया कि यही वायरल वीडियो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर 21 मई 2024 को अपलोड किया और लिखा, “महाराजगंज में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि बिहार में भाजपा-एनडीए को यहां के मेरे परिवारजनों का अभूतपूर्व आशीर्वाद मिल रहा है!”
इसके अलावा, डीडी न्यूज ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है, “देखिए, बिहार के महाराजगंज में पीएम मोदी का इंतजार कर रहे लोगों का सैलाब। पीएम मोदी थोड़ी देर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। #Maharajganj | #LokSabhaElections2024
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर द्वारा वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है और यह वीडियो राहुल गांधी की रैली का नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार के महाराजगंज की रैली का है ।