सोशल मीडिया पर बीएसपी के संस्थापक कांशीराम का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि कांशीराम ने अपने आखिरी दिनों में एक इंटरव्यू में कहा था कि मायावती को सीएम बनाना उनका गलत फैसला था।
इस वीडियो को शेयर करते हुए निशु आजाद नामक यूजर ने लिखा- “कांशीराम जी के आख़िरी दिनों का इंटरव्यू कहा कि मायावती को CM बनाना ग़लत निर्णय था”
वहीं इस वीडियो को अनिल कुमार एएसपी और नरेश पुनिया भीम आर्मी सहित कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि कांशीराम के बयान के साथ ‘UP Tak’ के यूट्यूब चैनल पर 12 जनवरी 2019 को वीडियो अपलोड किया गया है, जिसका शीर्षक- “Guest House कांड : एक ऐसी शाम जिसने 21 साल की मायावती को बदल कर रख दिया!” है।
‘UP Tak’ के इस वीडियो में 1995 के गेस्ट हाउस कांड के बारे में बताया गया है। वीडियो में आगे गेस्ट हाउस कांड के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार गिरने और बीएसपी की सरकार बनने के बारे में बताया गया है। इसी क्रम में पहले मायावती और फिर कांशीराम की बाइट दिखाई गई है। मायावती और कांशीराम का बयान पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के संदर्भ में है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि कांशीराम ने मायावती को सीएम बनाने को गलत फैसला नहीं कहा था। उनका बयान मुलायम सिंह यादव के संदर्भ में था। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।