ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिस रईसी पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा दावा किया गया है कि ईरानी राष्ट्रपति रईसी ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया है।
वकास खान नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- “ईरानी राष्ट्रपति ने कहा: कश्मीर और गाजा ईरान और पाकिस्तान का शाश्वत मुद्दा है और हम इसे पूरी ताकत से लेंगे।” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं पाकिस्तानी राष्ट्रपति के ऑफिशियल एक्स हैंडल से लिखा गया है- “राष्ट्रपति ने ईरान के सैद्धांतिक रुख और आईओजेके के लोगों और उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के प्रति उसके निरंतर समर्थन की सराहना की।” (हिन्दी अनुवाद)
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें आज तक, द इकोनोमिक्स टाइम्स, एनडीटीवी वर्ल्ड और द वायर कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति के समक्ष फिलिस्तीन के अलावा कश्मीर का भी राग अलापा। हालांकि, ईरानी राष्ट्रपति ने कश्मीर के मुद्दे पर कोई विचार नहीं रखे, उन्होंने अपने वक्तव्य में सिर्फ फिलिस्तीन की बात की।
वहीं हमारी टीम ने मीडिया संस्थान GTV NETWORK HD की एक लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी, जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखा जा सकता है कि शहबाज ने रईसी के समक्ष कश्मीर का जिक्र किया, लेकिन ईरानी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कश्मीर का कोई जिक्र नहीं किया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है। ईरान ने कश्मीर पर पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया है और ना ही ईरानी राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी ने कश्मीर पर कोई बयान दिया है।