सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि रणवीर सिंह ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। इस वीडियो में रणवीर सिंह को यह बोलते सुना जा सकता है ”मोदी जी का परपज यही है, उनका उद्देश्य यही था कि वो सेलिब्रेट करे हमारे दुखी हुई जीवन और डर को, हमारी बेरोजगारी को और हमारी महंगाई को। क्योंकि जो भारतवर्ष है अब अन्यायकाल की तरफ ऐसे बढ़ रहे हैं, इतनी स्पीड से बढ़ रहे हैं। पर हमें हमारे विकास और हमारे न्याय को मांगना कभी नहीं भूलना चाहिए। इसलिए सोचो और वोट दो।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिनेश चौहान नामक यूजर ने लिखा- “जिन्हें फ़िक्र है देश की, वो कांग्रेस को वोट देगा | आखिर #RanbirSingh की आंखें भी खुल ही गई क्योंकि #HaathBadlegaHalaat“
वहीं इस वीडियो को अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर अपलोड मिला। दरअसल हाल ही में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री कृति सेनन और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने वाराणसी की यात्रा की थी। इस दौरान फिल्मी सितारों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए थे और गंगा घाट का भी दौरा किया था।
एएनआई ने इन तीनों फिल्मी सितारों से उनके दौरे को लेकर बात की थी। इस दौरान रणवीर सिंह ने वाराणसी के विकास और संस्कृति पर बात किया था। एएनआई को दिए बाइट में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी पर पीएम मोदी की आलोचना नहीं की है। ओरिजिनल वीडियो में रणवीर सिंह ने काशी के विकास, संस्कृति और सभ्यता पर अपने विचार रखे थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि रणवीर सिंह का वीडियो एडिट किया गया है और यह एक डीपफेक वीडियो है। रणवीर ने पीएम मोदी की आलोचना नहीं की है। वह अपने बयान में वह वाराणसी के विकास और संस्कृति पर बात कर रहे थे। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।