इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम लेते हैं और उन्हें दीप प्रज्ज्वलन के लिए आगे करते हैं।
इस वीडियो में टेक्स्ट लिखा है, ‘जब जय शाह ने क्रिकेट की कप्तानी से हार्दिक पांड्या को हटाया तो अमित शाह जी ने अपनी पार्टी में ज्वाइन करवा लिया।, क्रिकेट हार्दिक पांड्या ने बीजेपी ज्वाइन की।’
फ़ैक्ट-चेक
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को SportsNext के यूट्यूब चैनल पर 3:03 मिनट का एक वीडियो मिला, जिसे कैप्शन,‘अमित शाह के साथ हार्दिक पांड्या: गांधी नगर लोकसभा प्रीमियर लीग का हुआ उद्घाटन’ के साथ 13 फरवरी 2024 को अपलोड किया गया था।
इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ हार्दिक पांड्या को दीप प्रज्ज्वलन में शामिल होते देखा जा सकता है।
वहीं, अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि गुजरात की राजधानी गांधी नगर में क्रिकेट लीग का अद्घाटन किया गया था इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मौजूद थे।
SportsNext, ABP News & freepressjournal
अमित शाह ने इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरों को एक्स पर शेयर कर लिखा था,‘मुझे विश्वास है कि गाँधीनगर लोकसभा की 7 विधानसभाओं के बीच खेला जाने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट, क्षेत्र में खेल की संस्कृति और एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में उपयोगी साबित होगा।’
वहीं, DFRAC टीम को ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें बताया गया हो कि हार्दिक पांड्या ने BJP ज्वाइन कर ली है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि इंस्टाग्राम रील में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर किया गया दाव ग़लत है।