Home / Misleading / करोड़ों लोगो ने CM केजरीवाल के समर्थन में आयोजित रैली में लिया हिस्सा? जानें, वायरल तस्वीरों की हकीकत 

करोड़ों लोगो ने CM केजरीवाल के समर्थन में आयोजित रैली में लिया हिस्सा? जानें, वायरल तस्वीरों की हकीकत 

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही अलग अलग कुछ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क पर इतनी भीड़ निकल आई है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है।

कुछ यूज़र का दावा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जनता प्रदर्शन कर रही है। 

X Archive Link

X Archive Link

वहीं, एक अन्य यूज़र का दावा है कि नैनीताल में क़रीब 5 करोड़ लोगों ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में एक रैली में हिस्सा लिया।

X Post Link

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने पहली तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, जिसमें भीड़ येलो रंग में नज़र आ रही है।

हमें यह तस्वीर @CNNTravel द्वारा पब्लिश 2017 की एक रिपोर्ट में मिली। इस तस्वीर के कैप्शन में बताया गया है कि- इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में वार्षिक ग्रेट इथियोपियन रन पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है।

cnn.com

वहीं, CM केजरीवाल के समर्थन में जनता द्वारा रैली में हिस्सा लेने की दो अन्य तस्वीरें, अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- दिसंबर, 2022 में विश्व कप खिताब जीतने वाली फुटबॉल टीम का इस तरह शानदार स्वागत किया गया था।

npr.org & thesun.co.uk

निष्कर्ष:

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जनता द्वारा रैली में शामिल होने के दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीरें भारत की नहीं हैं। 

इनमें से एक तस्वीर, अफ्रीकी देश इथोपिया की है जबकि दो अन्य तस्वीरें अर्जेंटीना की हैं। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: