सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे हाल ही में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी का गिलास हाथ में लेकर पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबन्धन (UPA) चेयरपर्सन सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी से पानी के लिए पूछते हैं, मगर दोनों मना कर देते हैं। इसके बाद वह खुद पानी पी लेते हैं।
भारतीय जनता पार्टी (@BJP4India) सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि- शर्मनाक है कि कैसे सोनिया और राहुल गांधी ने एक दलित के हाथ से पानी लेने से मना कर दिया। लेकिन खड़गे जूनियर (@PriyankKharge) दूसरों को नीचा दिखाने के लिए जातिवादी गालियां दे रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कांग्रेस ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल को देखा। हमें यहां वायरल वीडियो 21 मार्च 2024 के लाइव में मिला।
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे बीच में बैठे हैं। उनके एक तरफ सोनिया गांधी और दूसरी तरफ राहुल गांधी बैठे हैं।
इसमें 15:33 मिनट पर देखा जा सकता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी के आगे से गिलास उठाते हैं और नैतिक आचार में वह सोनिया-राहुल से पानी के लिए पूछते हैं।
आगे देखा जा सकता है कि जब वह खुद पानी पीने लगते हैं तो हंसते-मुस्कुराते राहुल गांधी उनसे कुछ कह रहे हैं।
इसके अलावा हमें कुछ यूज़र्स द्वारा शेयर किए गए मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के कुछ वीडियोज़ मिले। इन्हीं में से एक वीडियो में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के हाथ से पानी का बोतल लेकर उसे खोलते हैं और गिलास में पानी निकाल कर देते हुए नज़र आ रहे हैं। एक दूसरे वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे अपने हाथ से राहुल गांधी को मिठाई खिला रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा कांग्रसे अध्यक्ष मिलाकर्जुन खड़गे के दलित होने के कारण उनके हाथ से पानी लेने से मना करने का दावा भ्रामक है, क्योंकि ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें वे, एक-दूसरे के हाथ से खा-पी रहे हैं।