सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ के बयान का एक ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में CJI के हवाले से लिखा गया है- “भारतीय लोकतंत्र सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद। हम लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं भारत के संविधान भारत के लोकतंत्र को बचाने की। लेकिन आप सबका सहयोग भी इसके लिए बहुत मायने रखता है सब जनता एक होकर सड़कों पर निकलो और सरकार से अपने हक के सवाल करो। यह तानाशाह सरकार तुम लोगों को डरायेगी, धमकाएगी लेकिन तुम्हें डरना नहीं है। हौसला रखो और सरकार से अपना हिसाब मांगो, मैं तुम्हारे साथ हूं- डी वाई चंद्रचूड़ (चीफ जस्टिस)।”
इस ग्राफिकल पोस्टर को शेयर करते हुए तनवीर रंगरेज नामक यूजर ने लिखा- “कितनी प्यारी अपील? डी वाई चंद्रचूड़ जी को सेल्युट तो बनता है।” इस पोस्ट को 3800 से ज्यादा लाइक्स और 1800 से ज्यादा बार रिपोस्ट किया गया है।
Source- X
वहीं इस ग्राफिकल पोस्टर को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया, लेकिन हमें CJI चंद्रचूड़ का ऐसा कोई बयान नहीं मिला और ना ही इस बयान के संदर्भ में कोई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। वहीं हमें @LiveLawIndia के एक्स हैंडल पर सुप्रीम कोर्ट के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज मिली। जिसमें वायरल पोस्टर को फेक करार देते हुए कहा गया है कि CJI चंद्रचूड़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर CJI चंद्रचूड़ के बयान का वायरल ग्राफिकल पोस्टर फेक है। CJI चंद्रचूड़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।