सोशल मीडिया पर वायरल TV9 के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर किसान की ट्रॉली से शराब की बोतल अपने हाथ में लेकर रिपोर्टिंग कर रहा है और ट्राली में रखे शराब का गत्ता भी दिखा रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स सवाल कर रहे हैं कि- ‘सच में ये किसान आंदोलन ही है ?? #FarmerProtest2024’
अनकट वर्ज़न इंटरनेशनल नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “सच में ये किसान आंदोलन ही है?? #FarmerProtest2024”
X Post Archive Link
X Post Archive Link
राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के चीफ़ हैं और महानगर किसान मोर्चा के महासचिव विवेक पाण्डेय ने भी वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पिछली बार अन्नदाताओं के ट्रेक्टर से शराब और चखना मिला था। आशा करता हूँ इस बार उनको बतला दिया गया होगा कि रात भर जितनी पियो, सुबह सब साफ कर दो। #FarmerProtest2024 #FarmersProtest”
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया इस दौरान हमने पाया कि यही वीडियो TV9 न्यूज़ चैनल के एक्स हैंडल @tv9gujarati द्वारा 26 जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया थाَ
वायरल वीडियो को चैनल द्वारा इंग्लिश में कैप्शन दिया गया था कि- पुलिस ने दिल्ली में ट्रैक्टर से शराब की बोतलें बरामद की हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- नए कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने 26 जनवरी 2021 को ट्रैक्टर परेड निकाला, जो हिंसात्मक हो गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से सप्ष्ट है कि वायरल वीडियो #KisanAndolan2024 का नहीं है। यह वीडियो 2021 में हुए किसान प्रदर्शन का है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।