किसानों के प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। यूजर्स का दावा है कि खालिस्तानियों ने हरियाणा पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। यूजर्स का यह भी दावा है कि पता चलने के बाद भी पुलिसकर्मी की बॉडी को 50 मीटर तक घसीटा गया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपक शर्मा नामक यूजर ने लिखा- “ख़ालिस्तानी आतंकियों ने हरियाणा पुलिस पर ट्रेक्टर चढ़ाया, फिर पता चलने के बाद 50 मीटर तक घसीटता रहा बॉडी को. वीडियो में स्पष्ट है कि हत्या साज़िशन की जा रही || याद रखना आतंकियों… एक एक खून की बूँद का हिसाब होगा… सब याद रखा जायेगा”
Source- X
डिस्क्लेमर-वायरल वीडियो विचलित करने वाला है।
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम को वायरल वीडियो के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अगस्त 2023 में पंजाब के संगरूर जिले की है। रिपोर्ट्स के अनुसार बाढ़ से फसल नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर चंडीगढ़ में किसानों की रैली प्रस्तावित थी, लेकिन रैली से पहले कई किसान नेताओं को हिरासत ले लिया गया। जिसके बाद संगरूर जिले में प्रदर्शन के दौरान किसानों के साथ हुई झड़प में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Source- Indian Express, PTC News & Hindustan
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमें संगरूर पुलिस का एक ट्वीट मिला। जिसमें बताया गया है कि- “लोंगोवाल में आज एक प्रदर्शनकारी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के संबंध में, यह स्पष्ट किया गया है कि गवाहों और वीडियो के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने मृतक को कुचल दिया, जिससे एक पुलिस इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो कुचलने से बाल-बाल बच गया। हमारी संवेदनाएं।”
Source- Sangrur Police
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो हरियाणा का नहीं है, बल्कि पंजाब के संगरूर जिले का है और यह हाल फिलहाल का नहीं, अगस्त 2023 में हुई घटना का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।