जम्मू-कश्मीर की इंशा जान पर पाकिस्तानी आतंकियों की मदद करने के आरोप लगे। इंशा की पिस्तौल और असॉल्ट राइफल के साथ पोज देते हुए फोटो भी सामने आई थी। इंशा पर कश्मीर में किन साजिशों में शामिल होने और किन आतंकी समूहों से जुड़े होने के आरोप लगे थे? इस स्टोरी आपको बताएंगे।
कौन है इंशा जान?
इंशा जान, कश्मीर के हकरीपोरा की रहने वाली है। इंशा ने 9वीं तक पढ़ाई की है। उसके पिता पीर तारिक अहमद शाह ट्रक चालक थे। तारिक पर आतंकियों के लिए बतौर ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) काम करने के आरोप लगे थे। इंशा पर भी आंतकियों की मदद करने के गंभीर आरोप हैं। इंशा का नाम पहली बार पुलवामा आतंकी हमले में आया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंशा जान के आतंकी उमर फारूक से नजदीकी संबंध थे और उन दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। वह उमर से फोन और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी।
Source-Neeta Sharma
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, उमर कश्मीर में रहने के 10 माह में करीब 17 बार इंशा के घर पर ही ठहरा था। इंशा सुरक्षाबलों की मूवमेंट से लेकर हथियारों को यहां-वहां करने और आतंकी कमांडर उमर फारूक के साथ मिलकर रेकी भी करती थी। इंशा और उसके पिता को NIA ने मार्च 2019 में गिरफ्तार किया था।
Source- NDTV and Dainik Jagran
कौन था उमर फारूक?
उमर फारूक, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का भतीजा है। उसके पिता का नाम इब्राहिम राथर है। स्क्रॉल.इन की रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम राथर 1999 में हवाई जहाज IC-814 के अपहर्ताओं में से एक था, जब बंधक बनाए गए यात्रियों के बदले में मसूद अजहर और उसके दो अन्य साथियों को रिहा कर दिया गया था। उमर फारूक भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
दरअसल पुलवामा हमले पर NIA ने 13,500 पन्नों की चार्जशीट पेश की थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर, रऊफ असगर, अम्मार अल्वी, उमर फारूक सहित कुल 19 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
वहीं ज़ी न्यूज की एक रिपोर्ट में NIA की चार्जशीट के हवाले से बताया गया था कि आत्मघाती हमले के मुख्य आरोपी उमर फारूक के तीन बैंक खातों में पाकिस्तानी मुद्रा में 10 लाख रुपये जमा किये गए थे। यह पैसा 2019 में जनवरी और फरवरी के बीच आतंकवादी संगठन JeM द्वारा जमा किए गए थे।
Source- Zee News
निष्कर्षः
इंशा जान पर आतंकियों की मदद करने और साजिश रचने के गंभीर आरोप हैं। उसकी तस्वीरें प्रतिबंधित हथियारों और आतंकियों के साथ वायरल हो चुकी हैं। इंशा और उसके पिता तारिक ना सिर्फ आतंकियों की मदद करते रहे, बल्कि उन्हें घर में पनाह भी दी थी।