सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की टुकड़ी, घरों से कुछ नौजवानों को लाठी से भयंकर पीटते हुए ले जा रही है।
सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि यह वीडियो मुम्बई के मीरा रोड में हुई हिंसा के कथित मुस्लिम आरोपी दंगाइयों को मुंबई पुलिस द्वारा घरों में घुसकर जमकर पीटते हुए ले जाने का है। वे, इस कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं।
बंटी नामक एक्स यूज़र ने वीडियो शेयर कर लिखा,“मीरा रोड के #चूसस्लिम दंगाइयों को मुंबई पुलिस अच्छे से कुटाई कर रही है। बहुत मजा आ रहा है दिल गार्डन गार्डन हो रहा है कलेजा ठंडा हो गया मेरा।”
X Post Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रे़म को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम ने पाया कि ऐसा ही वीडियो साल 2022 में यूट्यूब चैनल gohash और Bh news फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था, जिसमें बताया गया है कि हैदराबाद के क़ाज़ीपुरा, शालिबंदा में मुसलमानों के खिलाफ़ हैदराबाद पुलिस ने बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की।
Video Link: Youtube and Facebook
मीडिया रिपोर्ट्स के अनसार- 22 अगस्त 2022 को जारी एक वीडियो में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद शालीबंदा के नाराज़ युवा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इस विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन चुके शालीबंदा में बड़ी संख्या में आए प्रदर्शनकारियों द्वारा रात करीब 9 बजे आशा टॉकीज़ के पास भारी पथराव भी हुआ था। प्रदर्शनकारी, जो पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे, उन्होंने कहीं से भी शालीबंदा तक पहुंचने की कोशिश की। पुलिस ने चारमीनार पर भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो मुम्बई का नहीं बल्कि हैदराबाद का पुराना वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।