अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान की श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया ट्रस्ट ने 50 करोड रुपए दिए हैं। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि नोटों की बंडल के साथ कुछ लोग बैठे हुए हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए शुभम् हिन्दू नामक यूजर ने लिखा- “अयोध्या मन्दिर निर्माण के लिए सांवरिया सेठ मन्दिर मण्डफिया ट्रस्ट ने दिये,50 करोड रुपए सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के सभी भक्तों को सादर नमन”
Source- X
वहीं इस फोटो को ऐसे ही मिलते जुलते दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
Source- X
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार- राजस्थान के चित्तोड़गढ़ स्थित श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से हर महीने करोड़ों का चढ़ावा निकलता है। इस महीने भी दानपेटी खुली है तो करोड़ों रुपये निकले हैं। जनवरी में श्री सांवलिया सेठ जी महाराज के भंडारे से 12 करोड़ से भी ज्यादा का रुपये निकले थे। इस महीने पहले दिन की गिनती में 6 करोड़ से ज्यादा के नोट मिले हैं. गिनती दूसरे दिन भी होनी बाकी है।
Source- NDTV Rajasthan
इसके अलावा हमें ‘नवभारत टाइम्स’ और ‘टीवी-9 भारतवर्ष’ की रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने की अमावस्या पर दान पेटी खोली जाती है। इस दान पेटी में हर बार करोड़ों रुपए का चढ़ावा, सोने चांदी के आभूषण आदि निकलते हैं। इस माह जनवरी में खोली गई दान पेटी के पहले दिन चढ़ावे की गिनती में 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए से अधिक की नकदी निकल चुकी है। इसके अलावा सोने चांदी और मनी ऑर्डर की गिनती अभी बाकी हैं।
Source- NBT
Source- tv9 भारतवर्ष
वहीं अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपए का दान देने के संदर्भ में हमें कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है।