दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि केजरीवाल ने पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखाई है। वीडियो में केजरीवाल को कहते सुना जा सकता है कि- “मैं जितना सोचता हूँ, उतना मेरा शरीर कांप उठता है। अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तों ये पाकिस्तान नहीं बचेगा। ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे।”
वीडियो शेयर कर दिनेश देसाई नामक यूजर ने लिखा- “आज एक बहुत पुराना वीडियो मिला है केजरीवाल का आप लोग भी देखिये कितना प्रेम है इसको पाकिस्तान से”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
Source- X
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को सबसे पहले कुछ की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। हमें ETV Telangana के यूट्यूब चैनल पर 19 जनवरी 2019 को अपलोड एक वीडियो मिला। यह वीडियो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित टीएमसी की रैली का है, जिसमें देखा जा सकता है कि विपक्षी पार्टियों के कई नेता मंच पर बैठे हुए हैं। इस वीडियो के 5.40 मिनट से 6.00 मिनट के ड्यूरेशन में केजरीवाल के बयान को सुना जा सकता है, जहां केजरीवाल ने पाकिस्तान का कोई जिक्र नहीं किया है।
केजरीवाल अपने बयान में कहते हैं- “मैं जितना सोचता हूँ, उतना मेरा शरीर कांप उठता है। अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तों ये देश नहीं बचेगा। ये इस देश को बर्बाद कर देंगे।” यहां देखा जा सकता है कि केजरीवाल के वायरल वीडियो में “देश” शब्द को एडिट करके “पाकिस्तान” शब्द को जोड़ दिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वायरल वीडियो एडिट किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।