अमेरिका की फास्ट फूड चेन कंपनी मैकडॉनल्ड्स को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल है। एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैकडॉनल्ड्स के बोर्ड को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्स यूजर जावेद खीची ने लिखा- “Qatar ने कुछ हद तक आतंकी ईसराईल का बायकॉट किया है कतर में सभी McD0nald’s को बंद कर उन्हें कतर से बेन कर दिया है अब तक अरब जगत में कतर ने कठोर कदम उठाया है उम्मीद है कतर यही नहीं रूकने वाला आगे भी सख्त कदम उठाएगा फलस्तीनीयो के हक के लिए।#BoycottMcDonalds”
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो “Simpson Dirt Construction” नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 5 साल पहले 28 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया था। हालांकि चैनल की तरफ से वीडियो के बारे में ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, सिर्फ इतना लिखा गया है- “हमने प्रैट में मैकडॉनल्ड्स को ढहा दिया। प्रैट में उस दिन कोई लंच नहीं” (हिन्दी अनुवाद)
हमने “Simpson Dirt Construction” चैनल के बारे में जानने के लिए उसके “अबाउट” ऑप्शन को देखा। यहां एड्रेस में मैकआर्थर रोड विचिता-प्रैट यूनाइटेड स्टेट्स (अमेरिका) दिया गया है। वहीं इसके कंट्री ऑप्शन में भी यूनाइटेड स्टेट्स लिखा है।
वहीं हमारी टीम ने क़तर में मैकडॉनल्ड्स को प्रतिबंधित करने और उसके रेस्टूरेंट बंद करने के संदर्भ में गूगल सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई रिपोर्ट नहीं मिली। वहीं कुछ और सर्च करने पर हमें मैकडॉनल्ड्स की अरब देशों की कई फ्रेंचाइजी जैसे- ओमान और कुवैत के एक्स हैंडल से किए गए एक ट्विट्स मिले, जिसके साथ एक बयान भी पोस्ट किया गया था। इस बयान में मैकडॉनल्ड्स इजरायल के उस बयान को निजी बताया गया है, जिसमें उसने इजरायली सैनिकों को मुफ्त खाना मुहैया कराने का ऐलान किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो के साथ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है। वहीं हमें क़तर में मैकडॉनल्ड्स को प्रतिबंधित करने और उसके रेस्टूरेंट को बंद करने के संदर्भ में कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।