सोशल मीडिया पर महिला के साथ दरिंदगी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में ऊंची जाति के अपराधियों ने दलित महिला के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कविता यादव नाम की यूजर ने लिखा- “राजस्थान में ऊंची जाति के इन अपराधियों ने दलित महिला के घर घुस किया बलात्कार। यह वहशी दरिंदे छोटी जाति की निहत्ती महिलाओं को ही क्यों नोच खाने को उतावले हुए रहते हैं?”
Source- X
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
Source- X
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए इसे कुछ की-फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस घटना के संदर्भ में कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। अखबार दैनिक भास्कर (@DainikBhaskar) और हिन्दुस्तान (@Live_Hindustan) की रिपोर्ट के अनुसार घटना सितंबर 2023 में राजस्थान के प्रतापगढ़ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़िता के साथ अभद्रता करने वाला उसका पति और ससुराल वाले ही हैं।
दैनिक भास्कर ने घटना के संदर्भ में खबर प्रकाशित किया है, “राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में एक महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति ने ही गांव वालों के सामने महिला को 1 किमी तक दौड़ाया। घटना 31 अगस्त की है। शुक्रवार को VIDEO वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। उधर, धरियावद (प्रतापगढ़) गेस्ट हाउस में सीएम अशोक गहलोत ने पीड़िता से करीब 20 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान पीड़िता के माता-पिता भी साथ थे। सीएम ने पीड़िता को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि इस घटना में कास्ट एंगल नहीं है। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही जाति के थे। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।