सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि कई गाड़ियों में मांस लोड है। यूज़र्स इस वीडयो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस को वोट देने के कारण ही यहां गायों की हत्या हो रही है और पुलिस बेबस है।
मनोज श्रीवास्तव नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है,“कर्नाटक में हिन्दुओं को अब समझ में आ रहा है, उन्होंने कांग्रेस को वोट देकर कितनी बड़ी गलती की है, बेहिसाब गौवंश कि हत्या हो रही है, कर्नाटक पुलिस भी वामपंथी और कांग्रेस सरकार के कारण बेबस है, राक्षसों और दानवों को वोट देने का नतीजा, मुफ्तखोरी के लालच का परिणाम।”
X Archive Link
वहीं इसी तरह अन्य यूज़र्स भी वीडियो को इसी तरह के दावे के तहत शेयर कर रहे हैं।
X Archive Link
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसे कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया और इन्हें रिवर्स सर्च किया। इस दौरान पाया कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि सितंबर 2023 का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कर्नाटक के डोड्डाबल्लापुर में श्रीराम सेना की शिकायत पर पुलिस ने आंध्र प्रदेश के हिंदूपुर से बेंगलुरु ‘बीफ’ ले जाने के आरोप में 22 लोगों को हिरासत में लिया था।
हिन्दुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार- श्री राम सेना के सदस्यों ने डोड्डाबल्लापुर में गोमांस के अवैध परिवहन में लगे वाहनों को रोका था, जिसमें एक वाहन को आग लगा दी गई थी। पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है और 26 लाख रुपये से अधिक कीमत का 18 टन गोमांस बरामद किया है। श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा धारा 153 ए के तहत गोमांस ट्रांसपोर्ट करने पर कर्नाटक गोहत्या रोकथाम और संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया था।
कर्नाटक में गोहत्या को लेकर क्या कहता है कानून?
कर्नाटक पशु संरक्षण और वध रोकथाम अधिनियम, 2020 के तहत बैल, सांड, भैंस और बछड़ों को शामिल करने के लिए गोहत्या पर मौजूदा प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया था। यहां 1964 अधिनियम के विपरीत गाय, बछड़े, बैल, सांड और भैंस जिनकी उम्र 13 से कम है उनके वध पर प्रतिबंध लगाया गया था।
ज्ञातव्य हो कि संविधान के अनुच्छेद 48 के मुताबिक, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में गोहत्या प्रतिबंधित है। सिर्फ़ अरुणाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप ही ऐसे राज्य हैं, जहां गोहत्या को लेकर कोई कानून नहीं है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश से ट्रकों में भरकर बीफ कर्नाटक लाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।