सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि जयपुर में कांग्रेस का नया कार्यालय खुला तो मुहूर्त में सुंदरकांड और गणेश पूजा नहीं की गई, जबकि कलमा पढ़ा गया। इस वीडियो को बीजेपी नेता रिचा राजपूत (@doctorrichabjp) विजय शेखर (@VijayShekhar9) सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो की गहनता से जांच की। हमने वीडियो को गौर से देखा, हमें वीडियो में एक महिला की तस्वीर दिखी। हमारी टीम ने इस महिला के संदर्भ में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि यह महिला हिना खान हैं। उनके फेसबुक बायो के मुताबिक वह जयपुर जिला कांग्रेस की महासचिव हैं। उन्होंने 31 अक्टूबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सभा की कई फोटो शेयर की है।
हमारी टीम ने 31 अक्टूबर को उनकी पोस्ट और वायरल वीडियो का मिलान किया। यह तस्वीर हिना खान की है, जिसे यहां दिए गए कोलाज में देखा जा सकता है।
इसके बाद हमारी टीम ने 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के संदर्भ में जांच की। हमें पूर्व मंत्री नमो नारायण मीणा और राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपरसन संगीता बेनीवाल सहित कई कांग्रेस नेताओं की फेसबुक पर पोस्ट वीडियो और तस्वीरें मिलीं। जिसमें बताया गया है कि कांग्रेस कार्यालय पर सर्व-धर्म सभा का आयोजन किया गया था।
हमारी टीम ने संगीता बेनीवाल से संपर्क किया। संगीता बेनीवाल ने बताया कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सहित सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रार्थना की थी। उन्होंने जयपुर कांग्रेस कार्यालय में सिर्फ कलमा पढ़ने की बात से इनकार किया है।
वहीं हमारी टीम ने जयपुर कांग्रेस के नए कार्यालय के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमारी जांच में हमें ऐसी कोई विश्वसनीय स्त्रोतों से न्यूज प्रकाशित नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि कांग्रेस का नया कार्यालय खुलने पर कलमा पढ़ी गई थी। वहीं हमारी जांच में इंडिया टुडे की 23 सितंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए कार्यालय की नींव रखी थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में सर्व-धर्म सभा का आयोजन किया गया था।