Home / Featured / हैदराबाद की सड़कों पर पाकिस्तानियों ने फहराया पाकिस्तानी झंडा? पढ़ें- फैक्ट चेक 

हैदराबाद की सड़कों पर पाकिस्तानियों ने फहराया पाकिस्तानी झंडा? पढ़ें- फैक्ट चेक 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैड बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरूआत हो जाएगी। वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और कई वार्म-अप मैच भी खेले जा चुके हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी टीम क्रिकेट विश्व कप के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। पाकिस्तानी टीम का पहला मुकाबला हैदराबाद में 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ क्या है दावा?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद की सड़कों पर पाकिस्तानी टीम के समर्थक पाकिस्तान का झंडा फहराते हुए घूम रहे हैं। इस वीडियो को पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। 

किन-किन यूजर्स ने किया शेयर?

सोशल मीडिया साइट X (ट्विटर) पर पाकिस्तान के रावलपिंडी के रहने वाले अफ्लाह सोहैल जेक (@Aflahahaha), अहमद हसीब (@iamAhmadhaseeb), अहमद (@AhmadSpeakss) सहित कई यूजर्स ने शेयर किया है। 

Source: X
Source: X
Source: X

फैक्ट चेकः 

वायरल वीडियो का DFRAC की टीम ने फैक्ट चेक किया। हमारी टीम सबसे पहले वीडियो को जूम करके देखा और यह जानने की प्रयास किया कि क्या जो झंडा फहराया जा रहा है वह पाकिस्तानी झंडा है? हमारी जांच में कई तथ्य सामने आए हैं।

क्या पाकिस्तानी झंडा फहराया गया?

हमारी जांच में सामने आया कि जो झंडा बाइक सवार युवक फहराते हुए जा रहे हैं, वो दरअसल पाकिस्तानी झंडा दिखाई प्रतीत नहीं हो रहा है। यह इस्लामिक झंडा है। यहां पाकिस्तानी और इस्लामिक झंडे के बीच अंतर स्पष्ट करने के लिए दोनों झंडों का कोलाज दिया जा रहा है। 

इस कोलाज में देखा जा सकता है कि इस्लामिक झंडा पूरा ग्रीन होता है और उसके बीच में चांद और तारा होता है। जबकि पाकिस्तानी झंडे के बाई तरफ सफेद पट्टी होती है और फिर उसके बाद चांद-तारा होता है। 

वहीं वायरल वीडियो के संदर्भ में DFRAC की टीम जांच कर रही है। जैसे ही वीडियो के लोकेशन का पता चलेगा हमारी टीम द्वारा खबर को अपडेट किया जाएगा। 

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इस्लामिक झंडा है। 

Tagged: