Home / Featured / पुलिस एनकाउंटर में मारा गया उज्जैन रेप का आरोपी भरत सोनी? जानें क्या है सच्

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया उज्जैन रेप का आरोपी भरत सोनी? जानें क्या है सच्

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार की खबरों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग बच्ची अर्धनग्न अवस्था में घूमती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया। वहीं इस घटना के आरोपी भरत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या दावा हो रहा है वायरल?

इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है कि पुलिस ने आरोपी भरत सोनी को एनकाउंटर में मार गिराया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

सुमित ठक्कर नाम के यूजर ने एक पोस्ट में लिखा- “मुठभेड़ में मारा गया उज्जैन का दुष्कर्मी। मोदी और योगी की राह पर चले शिवराज। वेल डन @ChouhanShivraj” (हिन्दी अनुवाद)

twitter
Source: Twitter

किन-किन यूजर्स ने किया दावा?

वहीं उज्जैन रेप आरोपी के एनकाउंटर में मारे जाने का कई अन्य यूजर्स भी दावा कर रहे हैं। जिसमें भरत रेड्डी, राय जी और बाबू सहित तमाम लोग शामिल हैं।

twitter
Source: Twitter
twitter
Source: Twitter
Source: Twitter

फैक्ट चेकः

उज्जैन रेप कांड के आरोपी भरत सोनी के एनकाउंटर में मारे जाने के दावों की DFRAC की टीम ने जांच की। हमारी टीम ने गूगल पर उज्जैन एनकाउंटर के संदर्भ में कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमें उज्जैन पुलिस का बयान और कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें एनकाउंटर के बारे में विस्तार से बताया गया है।

तो क्या मारा गया रेप का आरोपी?

हमारी जांच में हमें उज्जैन एसपी (@ujjain_sp) की ट्विटर आईडी से इस घटना के संदर्भ में एक प्रेस रिलीज और पुलिस का बयान मिला। इस प्रेस रिलीज के मुताबिक जब पुलिस आरोपी भरत सोनी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस जवानों को धक्का देकर भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं खुद आरोपी भी गड्ढे में गिरकर घायल हो गया।

twitter
Source : Twitter

मीडिया में घटना की क्या है कवरेज?

‘जी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की कस्टडी से उज्जैन रेप के आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद पुलिस एनकाउंटर में वह घायल हो गया। इस रिपोर्ट में इंस्पेक्टर अजय कुमार के बयान के हवाले से बताया गया है कि आरोपी भरत सोनी ने भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इस दौरान वह गिर गया। उसके हाथ और पैर में चोट आ गई।

fact check
Source: Zee news

‘न्यूज-18 इंडिया’ की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश में घायल हो गया। पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर लेकर गई थी। उसी दौरान आरोपी ने पुलिस वालों को झटका दिया और भागने की कोशिश की। उसे पकड़ने की कोशिश में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए। आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

dfrac fact check
Source: News 18 India

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि उज्जैन रेप का आरोपी भरत सोनी एनकाउंटर में मारा नहीं गया है। वह घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान गड्ढे में गिरकर घायल हो गया। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।

Tagged: