सोशल मीडिया विशेष रूप से Whatsapp पर एक लिंक शेयर किया जा रहा है। लिंक Open करते ही, सामने इस तरह का इंटरफ़ेस आता है कि- बधाई हो! आपके पास जीतने का मौका है, इंडियन ऑयल जी20 गिफ़्ट्स पाने के लिए जी बटन पर क्लिक करें। सवालों के माध्यम से आपके पास 6000 रुपये जीतने का मौका मिलेगा। फिर कुछ इस तरह के सवाल होते हैं कि क्या आप इस जी20 शिखर सम्मेलन के बारे में जानते हैं?, आपकी उम्र क्या है?, क्या आप भारत को धन्यवाद देते हैं? और आप पुरुष हैं या महिला?
dfrac
इसके बाद आपके सामने कई गिफ़्ट बॉक्स आ जाएंगे, जिन पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस होगा; बधाई हो! आप 6000 रुपये जीत गए। नियमानुसार अब आपको इसे 5 ग्रूपों या 20 दोस्तों को इसे शेयर करना होगा। फिर अपना पता दर्ज करें, गिफ़्ट्स 5-7 दिनों के भीतर वितरित किए जाएंगे।
dfrac
फ़ैक्ट-चेक:
सोशल मीडिया पर वायरल Whatsapp Message की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे ध्यान से देखा और पाया कि URL, “https://needrhetorical.top/FiXwTDDwEEooa?aani1694410488214” में इंडियन ऑयल नहीं है। यह लिंक केवल मोबाइल पर ही ओपेन ही रही है।
इसके बाद टीम ने इंडियन ऑयल की ऑफ़िशियल वेबसाइट विज़िट की। इस दौरान हमें यहां जी20 गिफ़्ट्स जैसा कुछ नज़र नहीं आया। फिर हमने सर्च बार में ‘G20 Summit Gifts’ सर्च किया, लेकिन हमें रिज़ल्ट में भी ऐसा कुछ नहीं मिला।
वहीं जब DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया, तब भी हमें इंडियन ऑयल द्वारा जी20 गिफ़्ट्स दिए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
टीम ने पाया कि इंडियन ऑयल के नाम पर इससे पहले भी अलग अलग दावे के साथ ऐसे ही फ़ेक मैसेज वायरल हो चुके हैं।
एक मैसेज जनवरी 2023 में भी वायरल हुआ था। इसमें दावा किया गया था कि आपके पास इंडियन ऑयल से 26,000 रुपये का ईंधन सब्सिडी गिफ्ट जीतने का मौका है।
अप्रैल 2022 में भी इंडियन ऑयल के नाम पर एक फेक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि इंडियन ऑयल ने चेतावनी दी है कि गाड़ी में पेट्रोल की टंकी फुल करवाने पर ब्लास्ट हो सकता है। इसका फ़ैक्ट-चेक DFRAC टीम ने किया था, जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि इंडियन ऑयल द्वारा 6000 रूपए का जी20 समिट गिफ़्ट्स दिए जाने का वायरल मैसेज फ़ेक है। इस तरह के मैसेज से बड़ा फ़्रॉड हो सकता है, इसलिए अपनी डिटेल शेयर करने से पहले सावधान होना ज़रूरी है।