Home / Featured / ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने कहा- अखिलेश यादव को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए? पढ़ें- फैक्ट चेक

ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने कहा- अखिलेश यादव को बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए? पढ़ें- फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अरविंद राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीच चौराहे पर गोली मारने की बात कही है।

इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के प्रवक्त मनोज यादव ‘काका’ ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा- “हमारे नेता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @yadavakhilesh जी को गोली मारने बात कहने वाले इस मानसिक गुलाम व्यक्ति के खिलाफ @dgpup @UPGovt से अपील है कि कड़ी से कड़ी धाराओं मुक़दमा दर्ज हो इसको गिरफ़्तार किया जाय क्या @myogiadityanath जी @AmitShah जी @narendramodi जी इसपर जबाब देंगे कि ऐसे लोगों उन्होंने मूक समर्थन क्यों दे रखा है @PTI_News @BBCHindi”

Source: Twitter

सपा प्रवक्ता मनोज काका के इस ट्वीट को 1900 लाइक्स और 700 से ज्यादा रिट्वीट किया गया है। वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।

Source: Twitter
Source: Twitter

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने जब वीडियो की जांच की, तो पाया कि माइक आईडी पर RNI लिखा हुआ है। इसके बाद हमारी टीम ने यूट्यूब पर RNI न्यूज सर्च किया। हमें RNI न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अरविंद राजभर का पूरा इंटरव्यू मिला, जिसे 1 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था।  

Source: YouTube

इस इंटरव्यू में 5 मिनट 45 सेकेंड से 6 मिनट 11 सेकेंड तक के ड्यूरेशन में अरविंद राजभर के वायरल हिस्से को सुना जा सकता है, जिसमें वह गोली मारने की बात कह रहे हैं। अरविंद राजभर ने मणिपुर में 2 महिलाओं को नंगा घुमाने और उनके साथ गैंगरेप करने के आरोपियों को गोली मारने की बात कही थी। दरअसल RNI न्यूज के रिपोर्टर ने अरविंद राजभर से मणिपुर गए I.N.D.I.A. गठबंधन के सदस्यों को लेकर सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने ये बयान दिया था।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है। अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को बीच चौराहे पर गोली मारने की नहीं कही है, बल्कि उन्होंने मणिपुर के आरोपियों को गोली मारने की बात कही थी।

Tagged: