गुजरात में पूर्व सीएम विजय रूपाणी को अचानक अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। विजय रुपाणी ने राज्यपाल से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा था। रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विजय रुपाणी एक वाहन से लालबत्ती को खुद हटा रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि रुपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद खुद ही वाहन से लालबत्ती हटा दी।
यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है। एक पेज पर इसे 1000 से ज्यादा व्यूज भी मिले हैं। इस पोस्ट में लिखा है- “अपनी लाल बत्ती खुद उतारते हुए गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी।”
हमने ट्विटर पर पोस्ट को समान बयानों के साथ साझा करने वाले कई खातों को पाया।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि रूपाणी का यह वीडियो पुराना है। इसे एबीपी अस्मिता द्वारा प्रसारित किया गया है, जहां रूपाणी को एक कार से लाल बत्ती हटाते हुए दिखाया गया था।
इस संदर्भ में खुद रुपाणी ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- “मोदी सरकार के लाल बत्ती संस्कृति को समाप्त करने के ऐतिहासिक निर्णय का सम्मान करते हुए, मेरी कार से लाल बत्ती हटा दी।” विजय रूपाणी का यह ट्वीट जो उन्होंने खुद 20 अप्रैल, 2020 को पोस्ट किया था।
इसलिए सोशल मीडिया पर यह दावा झूठा है कि रुपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी कार से लालबत्ती को हटा दिया था।