सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बाइक पर बैठी है और कुछ लोग उसे छेड़ रहे हैं, साड़ी खींच रहे हैं और गाली दे रहे हैं। यूज़र्स इस पर कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त करने के साथ ही विपक्ष के नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
मंजीत यादव नामक यूज़र ने वीडियो ट्वीट कर लिखा,“महिला सुरक्षा पर देश के प्रधानमंत्री को ज्ञान देने वाले विपक्षी नेता एक बार बिहार की यह वीडियो देख ले बिहार में आज भी जंगलराज है लेकिन कोई भी विपक्षी नेता इस पर एक भी टिप्पणी नही करेगा,ये केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर सकते हैं।@yadavtejashwi @yadavtejashwi #hindujanjagarti”
Tweet Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो शेयर करके इसी तरह का दावा कर रहे हैं।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ्रेम कन्वर्ट किया। फिर इन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म Reddit पर पोस्ट किया हुआ मिला, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था।
Source: Link
वहीं यूट्यूब पर कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च करने पर DFRAC टीम को ABP News की दो साल पहले 7 अक्टूबर 2021 को अपलोड एक रिपोर्ट मिली, जिसे कैप्शन दिया गया है, “वो चीखती रही..मनचले करते रहे बदतमीजी, वीडियो वायरल । 4 आरोपी गिरफ्तार”
वहीं अखबार दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार- बिहार के ज़िला सारण के दरियापुर इलाके में एक महिला चिल्लाती रही और 6 मनचले उसकी साड़ी खींचते रहे। वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद बुधवार को पुलिस एक्टिव हुई और 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
अखबार हिन्दुस्तान ने भी इस घटना को कवर किया है।
ज्ञातव्य हो कि 10 अगस्त 2022 से पहले बिहार में नितीश कुमार के नेतृत्व वाली बीजेपी की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वीडियो दो साल पुराना है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा वीडियो शेयर कर किया जा रहा दावा भ्रामक है।