Home / Featured / दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बारिश में पेड़ों को पानी देने का पुराना वीडियो वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बारिश में पेड़ों को पानी देने का पुराना वीडियो वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है और दिल्ली जल बोर्ड का वाटर टैंकर सड़क किनारे लगे पेड़ों को पानी दे रहा है। 

बीजेपी दिल्ली की प्रवक्ता अनुजा कपूर ने ट्विटर पर वीडियो को कैप्शन दिया,“भारी बारिश में केजरीवाल का दिल्ली जल बोर्ड पेड़ो में पानी देता हुआ, कौन कहता है केजरीवाल काम नही करता…”

Tweet Archive Link 

दिल्ली बीजेपी के एक अन्य नेता नवीन डागर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मेंशन कर वीडियो को कैप्शन दिया, “भारी बारिश में केजरीवाल का दिल्ली जल बोर्ड पेड़ो में पानी देता हुआ, कौन कहता है @ArvindKejriwal काम नही करता 😅🌧️” 

Tweet Archive Link

वहीं अन्य यूज़र्स भी वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा कर रहे हैं। 

Tweet Archive Link

Tweet Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यही वीडियो 2022 में किए गए ट्वीट में मिला। 

पूर्व अध्यक्ष-भाजपा दिल्ली प्रदेश, आदेश गुप्ता ने 24 सितंबर 2022 को इस कैप्शन के साथ वीडियो ट्वीट किया था कि-“बारिश में पौधों को पानी सिर्फ केजरीवाल जी ही दे सकते हैं।”

Tweet Archive Link 

अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस वीडियो को पिछले साल ट्वीट किया था।

निष्कर्ष: 

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है, इसलिए बीजेपी दिल्ली के नेता नवीन डागर और अनुजा कपूर का दावा भ्रामक है क्योंकि बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सितंबर 2022 में यही वीडियो शेयर किया था।

Tagged: