सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह खबर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईआरसीटीसी ने सावन के महीने में यात्रियों के लिए नॉनवेज खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सावन के महीने में वाराणसी के रास्ते बिहार, झारखंड जाने वाले रेल यात्रियों को नॉनवेज खाना उपलब्ध नहीं होगा।
हिंदू धर्म में सावन के महीने का बहुत महत्व है। यह हिंदू देवता भगवान शिव के उपवास और पूजा करके आध्यात्मिकता को बढ़ाने का समय है।
ज़ी बिहार झारखंड ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा: “सावन में आईआरसीटीसी की पहल. रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा पर नॉनवेज खाने पर रोक
इतना ही नहीं अमर उजाला की वेबसाइट के मुताबिक आईआरसीटीसी सावन के महीने तक ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सिर्फ शाकाहारी भोजन ही परोसेगा। उनके मेन्यू से नॉनवेज गायब है। न्यूज8प्लस जैसी अन्य समाचार वेबसाइटों ने भी इस खबर का दावा किया है।
फेसबुक पर टीम प्रचंद के नाम से एक पेज ने भी इस खबर का समर्थन करते हुए कैप्शन लिखा है: “सावन का महीना आज, 4 जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त तक जारी रहेगा। ऐसे में बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर नॉनवेज खाना परोसने पर रोक लगा दी गई है। इस महीने के दौरान, केवल शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।
भागलपुर खाद्य सेवा स्टॉल के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि सावन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि खाने में लहसुन और प्याज न हो। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) सावन में फलों की व्यवस्था भी करेगा। सावन का महीना 31 अगस्त को समाप्त होगा, जिसमें आठ सोमवार पड़ेंगे। ऐसे में आईआरसीटीसी यात्रियों का खास ख्याल रख रहा है ताकि सावन के व्रत के दौरान खाने-पीने की चीजों को लेकर कोई दिक्कत न हो।
फैक्ट चेक:
DFRAC की टीम ने इस वायरल खबर के पीछे की सच्चाई जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स सर्च किए हैं। टीम को इस प्रक्रिया के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट और ट्वीट मिले। आईआरसीटीसी के आधिकारिक अकाउंट ने ट्विटर पर लिखा, “आईआरसीटीसी द्वारा ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। सभी अनुमोदित मदें खाद्य दुकानों से यात्रियों को बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बिना प्याज और लहसुन का भोजन भी यात्रियों की पसंद के अनुसार उपलब्ध होगा।
Postoast और zeenews.com के मुताबिक, आईआरसीटीसी ने सावन के महीने में नॉनवेज खाना नहीं परोसे जाने के दावों का खंडन किया है.
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट-चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल खबर, जिसमें दावा किया गया है कि सावन के महीने के दौरान नॉनवेज नहीं परोसा जाएगा, फर्जी है क्योंकि भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इस दावे का खंडन किया है। इसके अलावा, सभी अनुमोदित खाद्य पदार्थ खाद्य इकाई से यात्रियों को बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसलिए, इस वायरल खबर का दावा भ्रामक है।