सोशल मीडिया पर एक ट्वीट स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि PM नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट द्वारा बराक ओबामा के ट्वीट को रिट्वीट कर अंग्रेज़ी में लिखा गया है,“आपने पांच मुस्लिम देशों पर 26171 बम गिराए और कम से कम सात मुस्लिम देशों ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया है। हम एक जैसे नहीं हैं भाई..”
बीएचके नामक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट स्क्रीनशॉट को कैप्शन दिया, ‘Well said Modi ji..’ (मोदी जी ने बहुत ख़ूब कहा)
Web Archive Link
इसी तरह अन्य यूज़र्स ने भी यही स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
शेषमणि दूबे ने कैप्शन दिया,“हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीका बराक ओबामा के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब”
हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीका बराक ओबामा के ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब👍 pic.twitter.com/PKHpjFwXYs
— Sheshmani Dube (@sheshmani_dube) June 25, 2023
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
PM मोदी के वायरल स्क्रीनशॉट की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने ट्विटर पर PM मोदी के अकाउंट को स्क्रोल किया। इस दौरान हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
इसके बाद DFRAC टीम ने ट्विटर पर एडवांस्ड सर्च किया। टीम को PM मोदी द्वारा किया गया, ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
फिर DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमें इस संदर्भ में कोई न्यूज़ नहीं मिली। इस दौरान हमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक बयान मिला, जिसमें उन्होंने भारतीय अल्पसंख्यक को लेकर पुर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर पलटवार कर कहा है कि ओबामा ने छह मुस्लिम देशों पर 26,000 से ज्यादा बम बरसाए हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल ट्वीट स्क्रीनशॉट एडिटेड है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।