सोशल मीडिया पर इन दिनों एक न्यूज़ कटिंग बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के लिए एक आखिरी उम्मीद बताया गया है। न्यूज़ कटिंग में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ हेडलाइन दी गई है कि “Last, Best Hope of Earth”, “World’s most loved and most powerful leader is here to bless us” यानि “पृथ्वी की अंतिम, सर्वोत्तम आशा”, “दुनिया का सबसे पसंदीदा और सबसे शक्तिशाली नेता हमें आशीर्वाद देने के लिए यहां है”
Source: Twitter
इस न्यूज़ कटिंग को शेयर करते हुए मुमुक्षु सनातनी नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा – आज के न्यूयॉर्क टाइम्स का मुख्य पृष्ठ | इसके बाद कुछ कहने बचा है क्या 😊💐👇🏻#मोदी_है_तो_मुमकिन_है #ModiInUS
Source: Twitter
वहीं रीता सिंघल नामक यूजर ने लिखा – आज के न्यूयॉर्क टाइम्स का मुख्य पृष्ठ | इसके बाद कुछ कहने बचा है क्या…?
Source: Twitter
इसके अलावा MNS 2024 नामक एक ट्विटर यूजर ने लिखा – आज के न्यूयॉर्क टाइम्स का मुख्य पृष्ठ | इसके बाद कुछ कहने बचा है क्या 😊💐 #ModiInUSA #ModiUSVisit2023 #Modi4PM2024 #ModiHaiToMumkinHai
फैक्ट चेक:
वायरल न्यूज़ कटिंग की सत्यता की जांच के लिए DFRAC टीम ने वायरल न्यूज़ कटिंग की जांच की। इस दौरान हमने पाया कि ये न्यूज़ कटिंग 26 सितंबर 2021 के एडिशन की है। फिर हमने न्यूयार्क टाइम्स के 26 सितंबर 2021 को पब्लिश हुए एडिशन को देखा। लेकिन वहां फ्रंट पेज पर ऐसी कोई न्यूज़ पब्लिश ही नहीं हुई। इसके अलावा न्यूज़ कटिंग की जांच करने पर हमने पाया कि इसे एडिट किया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल न्यूज़ कटिंग फेक है। क्योंकि इसको एडिट किया गया है।