सोशल मीडिया साइट्स पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूज़र्स इस तस्वीर को काफ़ी चटख़ारे लेकर शेयर कर रहे हैं। वे, दावा कर रहे हैं कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री नग्न अवस्था में किसी महिला से गले लगकर तपस्या कर रहे हैं।
वसंत पाटिल खडसे नामक यूज़र ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “तपस्या में लीन होकार.. #हिंदू_राष्ट्र बनाने की तरफ बढते हुए..! बागेंद्र शास्त्री.”
तपस्या में लीन होकार..#हिंदू_राष्ट्र बनाने की तरफ बढते हुए..!
— vasant patil khadse (@KhadseVasant) May 18, 2023
बागेंद्र शास्त्री..👇🥹😝 pic.twitter.com/kvTJj9sByZ
Tweet Archive Link
फेसबुक यूज़र दानिश खान ने तस्वीर को पोस्ट कर लिखा, “#bababageshwar #tpassiya karte huwe”
अन्य यूज़र्स भी इसी तरह पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
Source: Twitter
फ़ैक्ट-चेक:
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले तस्वीर को इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें यही तस्वीर, वेरीफ़ाइड फेसबुक पेज संस्कार टीवी द्वारा किए गए 20 मई 2022 के एक पोस्ट में मिली।
इस पोस्ट में चार तस्वीरों को संस्कार टीवी द्वारा कैप्शन दिया गया है, “पवित्र आत्माओं का मिलन…संतो का मिलन…बरसाना में राधारानी की भक्ति को आत्मसात करने वाले पूज्य विनोद बाबा, बाँके बिहारी के अनन्य भक्त पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज और बाला जी सरकार के लाड़ले पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का अद्भुत मिलन….आनंद के अद्भुत क्षण….#bageshwardhamsarkar #divyadarbar #BageshwarDhamSarkar”
Source: Facebook
ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी पिछले साल 2022 में यह तस्वीर वायरल हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के वायरल अश्लील फोटो की जाने क्या है सच्चाई
ये बागेश्वर धाम वाले बाबा माताजी से गले मिल रहे हैं या महतराईन से? 🤣
— Mankhush Paswan7JB❤ (@mankhush_paswan) November 6, 2022
अब इस पर क्या कहेंगे अंधभक्तों! pic.twitter.com/Sfc5zblmj8
Tweet Archive Link
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री, संत विनोद बाबा से गले लगकर भेंट कर रहे हैं ना कि किसी महिला से, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी नग्न महिला से गले मिल रहे हैं, ग़लत है।