Home / Featured / मुस्लिम पति, अपनी हिन्दू पत्नी को बोरे में भरकर बाइक से ले जाते हुए पकड़ा गया? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

मुस्लिम पति, अपनी हिन्दू पत्नी को बोरे में भरकर बाइक से ले जाते हुए पकड़ा गया? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स बाइक से किसी को बोरे में भरकर ले जा है, जिसका पैर बाहर निकला हुआ है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि राजस्थान में मुस्लिम पति, अपनी हिन्दू पत्नी की हत्या कर उसे बोरे में भर कर पुल के नीचे फेंकने ले जा रहा था। मगर कार वाले ने पुलिस को फोन करके उसे गिरफ्तार करवा दिया। 

राष्ट्रवादी सनातनी हिन्दू नामक ट्विटर यूज़र ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,“उसका अब्दुल सब से अलग था उसकी औक़ात फ्रिज ख़रीदने की नहीं थी बेचारा बाइक से ले गया ये हिंदू लड़की विनीता है राजस्थान की, ये मां बाप से बोली थी मेरा वाला मासूम है सीधा साधा है और 22 दिन बाद ये बोरा में मिली ये जेहादी फल बेचता था अपनी गर्ल फ्रेंड बिनीता को बोरा में भरकर पुल के नीचे फेकने जारहा था उसको पता भी नही चला की कब बोरे में से पैर घिसक कर बाहर आ गया शुक्र है ये कार वाले का जिसने पुलिस् को काल करके पकड़वाया।”

Tweet Archive Link 

अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं। 

Tweet Archive Link 

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल तस्वीर की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने इसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान टीम को इस तस्वीर को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 

वेबसाइट cairo24.com द्वारा 02 जून 2023 को पब्लिश न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार- वायरल तस्वीर मिस्र की राजधानी काहिरा की है। रिपोर्ट के अनुसार, इस तस्वीर ने मिस्र में सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया, कई लोगों का मानना था कि यह व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन पर एक लाश ले जा रहा है, जो वास्तव में एक पुतला था।

रिपोर्ट में मिस्र के गृह मंत्री के हवाले से भी यही स्पष्टीकरण दिया गया है। तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति काहिरा में एक दुकान पर पुतला पहुंचाने जा रहा था, तभी किसी ने उसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

cairo24.com

मध्य पूर्व के एक अन्य प्रमुख मीडिया हाउस अल-अरबिया ने भी अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। आगे की पड़ताल करने पर, हमें मोहम्मद नस्र नामक व्यक्ति की 01 जून का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें कहा गया है कि वायरल फोटो में दिख रहा शख्स, वही है और बाइक पर लाश ले जाने का दावा झूठा है।

alarabiya.net

इस पोस्ट में, नस्र ने अपना फोन नंबर और उस दुकान का नाम भी बताया, जहां उसे पुतले की डिलीवरी करनी थी।

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर राजस्थान की नहीं है, बल्कि यह तस्वीर मिस्र की है। नस्र नामक व्यक्ति बाइक से कोई लाश नहीं, बल्कि पुतला डिलीवर करने जा रहा है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है। 

Tagged: