दुनिया की सबसे ज़्यादा विज़िट की जाने वाली साइट, यूट्यूब पर अपलोड एक शॉर्ट वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ इस दुनिया में नहीं रहे। यह शॉर्ट वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।
YouTube Archive Link
उपरोक्त शॉर्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्दू भाषा में मोटे मोटे अक्षरों में लिखा हुआ है कि- बहुत अफ़सोसनाक ख़बर, मोहम्मद नवाज़ शरीफ दिल का दौरा पड़ने के कारण, इस दुनिया से चल बसे। इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजेऊन। मियां मोहम्मद नवाज़ शरीफ़ हम में से नहीं रहेगा।
फ़ैक्ट-चेक:
नवाज़ शरीफ़ की मौत को लेकर किये जा रहे दावे की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। हमें मेन स्ट्रीम मीडिया में कहीं भी ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली, कि जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ की मौत के बारे मे बताया गया हो।
इसके बाद DFRAC टीम ने उर्दू की-वर्ड की मदद से गूगल पर इस संदर्भ में सर्च किया। हमें कहीं भी ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली।
हाल ही में नवाज़ शरीफ़ ने रेचेप तैय्यप अर्दोआन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार चुनाव जीतने पर बधाई दी थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो में नवाज़ शरीफ की मौत का दावा ग़लत है।