सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जलती हुई चिता के बगल में जमीन पर एक अधजला व्यक्ति तड़प रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि जब लाश का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी जलती चिता से अचानक शव उठ खड़ा हुआ और बगल में गिरकर तड़पने लगा।
इस वीडियो को पोस्ट कर ULTA PULTA NEWS 123 नामक यूजर ने लिखा- “जलती चिता से अचानक एक मुर्दा उठ पड़ा और जोर जोर से तड़पने लगा और जमीन में लोटने लगा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल, वायरल वीडियो फिरोजाबाद के नगला खंजर थाने का बताया जा रहा है”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो की जांच की। दरअसल वीडियो में घटना के विवरण के तौर पर फिरोजाबाद जिले के नगला खंजर थाना बताया गया है। हमारी टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अशोक कुमार नामक युवक की कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में उसका दोस्त आनंद जादौन पहुंचा था। मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त आनंद बेहोश होकर चिता पर गिर गया। इस दौरान वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया है। आनंद को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। वहीं इस रिपोर्ट में ग्रामीणों के हवाले से बताया गया है कि आनंद अपने दोस्त अशोक की मौत से दुखी होकर उसकी चिता पर छलांग लगा दी थी।
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमें कई अन्य मीडिया हाउस की प्रकाशित रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि दोस्त की मौत से दुखी होकर आनंद ने चिता में छलांग लगा दी थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि जलती चिता से उठकर लाश बाहर नहीं आई थी। दरअसल अपने दोस्त की मौत से दुखी होकर दूसरे दोस्त ने चिता में छलांग लगा दी थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।