Home / Misleading / जलती चिता से अचानक उठा मूर्दा और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा? पढ़ें- फैक्ट चेक

जलती चिता से अचानक उठा मूर्दा और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा? पढ़ें- फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जलती हुई चिता के बगल में जमीन पर एक अधजला व्यक्ति तड़प रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि जब लाश का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी जलती चिता से अचानक शव उठ खड़ा हुआ और बगल में गिरकर तड़पने लगा।

इस वीडियो को पोस्ट कर ULTA PULTA NEWS 123 नामक यूजर ने लिखा- “जलती चिता से अचानक एक मुर्दा उठ पड़ा और जोर जोर से तड़पने लगा और जमीन में लोटने लगा जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल, वायरल वीडियो फिरोजाबाद के नगला खंजर थाने का बताया जा रहा है”

Source:Twitter

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा पोस्ट किया गया है।

Source : Twitter
Source : Twitter
Source : Twitter

फैक्ट चेकः

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो की जांच की। दरअसल वीडियो में घटना के विवरण के तौर पर फिरोजाबाद जिले के नगला खंजर थाना बताया गया है। हमारी टीम ने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें आज तक की एक रिपोर्ट मिली।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अशोक कुमार नामक युवक की कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में उसका दोस्त आनंद जादौन पहुंचा था। मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान उसका दोस्त आनंद बेहोश होकर चिता पर गिर गया। इस दौरान वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया है। आनंद को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। वहीं इस रिपोर्ट में ग्रामीणों के हवाले से बताया गया है कि आनंद अपने दोस्त अशोक की मौत से दुखी होकर उसकी चिता पर छलांग लगा दी थी।

Source: aajtak

वहीं इस घटना के संदर्भ में हमें कई अन्य मीडिया हाउस की प्रकाशित रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि दोस्त की मौत से दुखी होकर आनंद ने चिता में छलांग लगा दी थी।

Source:news18
Source : jagran

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि जलती चिता से उठकर लाश बाहर नहीं आई थी। दरअसल अपने दोस्त की मौत से दुखी होकर दूसरे दोस्त ने चिता में छलांग लगा दी थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।

Tagged: