Home / Featured / पुलिस हिरासत में महिला पहलवानों की मुस्कुराते हुए फ़ेक तस्वीर वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट चेक

पुलिस हिरासत में महिला पहलवानों की मुस्कुराते हुए फ़ेक तस्वीर वायरल, पढ़ें, फ़ैक्ट चेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में रविवार 28 मई 2023 को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन किया गया। वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने महिला महापंचायत का ऐलान किया था। पहलवान नए संसद भवन की ओर कुछ कदम ही आगे बढ़ पाए थे कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन्हीं तस्वीरों में से एक फोटो में महिला पहलवान विनेश फोगाट, संगीता फोगाट व अन्य को पुलिस वैन में बैठकर मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है।

बॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कांग्रेस नेता राज बब्बर को कोट रिट्वीट कर वही तस्वीर शेयर कर लिखा, “आदरणीय राज जी सड़क पर ड्रामा करने के बाद यह इनका असली चेहरा ! यह एक टूल किट का हिस्सा बन चुके हैं जो अपने देश को तोड़ने का काम करते हैं ! देश का गर्व आज एक पतन पर है!”

दरअसल राज बब्बर द्वारा एक वीडियो ट्वीट कर लिखा गया था,“संसद के भीतर लोकतंत्र की बातें – बाहर थोड़ी दूर पर तपती गर्मी में सड़क पर बेटियों को घसीटा गया क्या यही है सेंगोल का पहला – न्याय? कोई भी तर्क गढ़ लें – लेकिन ये दृश्य अन्याय और सत्ता की निरंकुशता का चरम है। होनहारों पर ये बर्बरता देश नहीं भूलेगा।”

क्रिएटली मीडिया द्वारा दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर लिखा गया है, “”Caption this” (इसे कैप्शन दें) 

पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि संगीता फोगाट ज़मीन पर हैं, उनके हाथ में तिरंगा है और उनके ऊपर विनेश फोगाट हैं। पुलिस उन्हें इस तरह हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है। 

इसी तरह अन्य यूज़र्स द्वारा भी इस तस्वीर को जमकर शेयर किया गया है, जिनमें वेरीफ़ाइड यूज़र्स की बड़ी तादाद है। 

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट चेक : 

वायरल तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC ने इसे गूगल पर इसे रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यही तस्वीर पहलवान बजरंग पुनिया के एक ट्वीट में मिली। 

पुनिया ने वायरल तस्वीर पर फ़ेक का स्टैम्प लगाकर, असली तस्वीर ट्वीट कर चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा,“IT Cell वाले ये झूठी तस्वीर फैला रहे हैं। हम ये साफ़ कर देते हैं की जो भी ये फ़र्ज़ी तस्वीर पोस्ट करेगा उसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की जाएगी।”

वहीं इस दौरान हमें राम निहाल मौर्या का द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया है,“यह वीडियो सिर्फ दल्ले टाइप के पत्रकारों के लिए।” 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फेस ऐप द्वारा कितनी आसानी से विनेश फोगाट और उनके साथियों को मुस्कराता हुआ दिखाया जा रहा है। 

निष्कर्ष: 

पहलवान बजरंग पुनिया के ट्वीट से स्पष्ट है कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन आरोपों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों की पुलिस बस में मुस्कुराते हुए सेल्फी लेने की तस्वीर फ़ेक है, इसलिए अशोक पंडित समेत अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।

Tagged: