सोशल मीडिया पर एक ग्राफिकल पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की फोटो लगी है और उनका बयान लिखा गया है। जिसका टैक्स्ट है- “हिंदू राष्ट्र तो बहुत बड़ी बात है। हिंदू गांव नहीं बसाया जा सकता इतनी विविधता है विश्व के इस भू,भाग में.. CJI चन्द्रचूर्ण”
इस पोस्ट को 8200 से ज्यादा लाइक्स और 1900 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। वहीं इस ग्राफिकल पोस्टर को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल ग्राफिकल पोस्टर में लिखे सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बयान के संदर्भ हमारी टीम ने गूगल पर सर्च किया। हमें किसी भी मीडिया हाउस द्वारा सीजेआई के इस बयान के संदर्भ में कोई भी न्यूज प्रकाशित नहीं मिली।
वहीं हमें जनसत्ता की 15 फरवरी 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट तब की है, जब जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज थे और भारत के चीफ जस्टिस नहीं बने थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित 15वें जस्टिस पीडी देसाई मेमोरियल लेक्चर में ‘द ह्यूज दैट मेक इंडिया: बहुलता से बहुवाद तक’ में जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने विचार रखे।
इस लेक्चर में उन्होंने हिंदू राष्ट्र और मुस्लिम राष्ट्र की थ्योरी को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि संविधान निर्माताओं ने ‘रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ की बुनियाद रखी है।
source : jansatta
वहीं जो ग्राफिकल पोस्टर वायरल हो रहा है उसमें हिन्दी भाषा की कई गलतियां हैं। इसमें सीजेआई चंद्रचूड़ का नाम भी गलत लिखा हुआ है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सीजेआई चंद्रचूड़ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल ग्राफिकल पोस्टर फेक है।