Home / Misleading / बिलावल भुट्टो जरदारी ने दी कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि? पढ़िये ये फैक्ट चेक

बिलावल भुट्टो जरदारी ने दी कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि? पढ़िये ये फैक्ट चेक

हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे थे। उनकी इस यात्रा के संदर्भ में सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उन्होने अपनी भारत यात्रा के दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

Source: Twitter

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ (पीटीआई) की कार्यकर्ता डॉ फातिमा के ने बिलावल भुट्टो की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमे वह माल्यार्पण (Monument) करते हुए दिखाई दे रहे है। डॉ फातिमा ने इस तस्वीर को केप्शन दिया कि स्वाभिमान से रहित बिलावल जरदारी ने कारगिल युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों की कब्रों पर जाकर पुष्प अर्पित किए !! बेशर्म भ्रष्ट थोपे हुए चोरों के शासक होने का यह अंत है !!

इस तस्वीर को लाखों व्यू मिले चुके है। साथ हजारों बार रीट्वीट किया जा चुका है।

फैक्ट चेक:

Source: The Express Tribune

वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC टीम ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ये तस्वीर पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में मिली। जिसमे बताया गया कि ये तस्वीर लिथुआनिया दौरे की है।

तस्वीर को केप्शन दिया गया कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी विलनियस में माल्यार्पण करने के बाद लिथुआनियाई स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारक पर खड़े हुए।

निष्कर्ष:

अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि बिलावल भुट्टो जरदारी के कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का दावा फेक है।

Tagged: