राहुल गांधी का नमाज पढ़ते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि वह पूरे देश पर मुसलमानों के शासन के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना कर रहे हैं और यह वीडियो हाल के दिनों का है।
अनुराग राव नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने ट्विटर पर वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन दिया कि, NO माज पढ़ते हुए ये कह रहा है रात-दिन एक करो यही वक्त़ है इस देश पर *** की हुकूमत चाहिए ?? साथ मे कौन है, वो भी ध्यान से देख लो!!
फैक्ट चेक:
वीडियो की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो के अलग-अलग फ्रेम का इस्तेमाल किया और फिर रिवर्स सर्च किया। हमें यही वीडियो समय टीवी नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया हुआ मिला, जिसका शीर्षक था, “राहुल गांधी अंबेडकर नगर की किछौछा शरीफ दरगाह गए।”
ये वीडियो 6 साल पहले अपलोड किया गया था। वीडियो में बताया गया कि राहुल गांधी देश में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करने के लिए मख़दूम अशरफ़ जहांगीर सिमनानी की दरगाह किछौछा शरीफ दरगाह गए।
निष्कर्ष:
पड़ताल से यह साफ हो गया है कि
1. वीडियो हाल का नहीं बल्कि 6 साल पुराना है।
2. देश में शांति और सद्भाव के लिए दुआएं की गईं, न कि पूरे देश पर मुस्लिम शासन के लिए।
इसलिए, अनुराग राव का दावा झूठा है।