सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत अन्य वैश्विक नेताओं को देखा जा सकता है। जब ओबामा, ग्रूप पोज़ के लिए अगली पंक्ति में आते हैं, तो वो PM मोदी को कोई तवज्जो नहीं देते हैं हालांकि PM मोदी हाथ उठाकर उनका अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं।
Viral Video
अनिल पटेल नामक वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, “G _ 20 हमारे भारत के विश्व गुरू प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर मोदी @narendramodi सबसे पीछे बैठे हुए हैं कि भारत का दुर्भाग्य है”
इस ट्वीट को चार सौ से अधिक रिट्वीट और सात सौ से अधिक लाइक मिल चुके हैं। ट्विटर बायो के अनुसार अनिल पटेल,कांग्रेस समर्थक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस वीडियो को शेयर कर बिल्कुल यही दावा कर रहे हैं।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ये वीडियो वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल Storyful News & Weather पर मिला, जिसे सात साल पहले 30 नवम्बर 2015 को कैप्शन, “COP21 में ‘फ़ैमिली फोटो’ के लिए विश्व नेता एक साथ आए” (हिन्दी अनुवाद) के तहत अपलोड किया गया है।
ये वीडियो फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2015 में सम्पन्न हुए संयुक्त राष्ट्र, जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2015, सीओपी21/सीएमपी11 का है, ना कि G-20 सम्मेलन का। इस वीडियो में, जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की इंट्री होती तो है PM मोदी द्वारा हाथ उठाया जाना नहीं नज़र आता है।
वायरल वीडियो के जिस हिस्से में PM मोदी, हाथ उठाते नज़र आ रहे हैं, वो हिस्सा इस वीडियो के आख़िर में देखा जा सकता है कि PM मोदी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।
इस बार G-20 की अध्यक्षता भारत के पास है। इसकी ऑफ़िशियल वेबसाइट g20.org पर जाकर भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो जी-20 सम्मेलन का नहीं है, बल्कि ये जलवायु सम्मेलन पेरिस का है, इस वीडियो में PM मोदी, कहीं भी हाथ उठाकर अभिवादन नहीं करते हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है, क्योंकि ये वीडियो एडिटेड है।