सोशल मीडिया पर एक विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है। इस विजिटिंग कार्ड में हलाला को लेकर दावा किया गया है कि हलाला के उपरांत तुरंत बेगम (पत्नी) वापस कर दी जाती है। इस पोस्टर को शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स इस्लाम धर्म पर तंज कस रहे हैं। इस विजिटिंग कार्ड के ऊपर वाले हिस्से में लिखा है- “हमारे यहाँ बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापिस कर दी जाती है।”
इस पोस्टर को शेयर करते हुए जीतेंद्र त्यागी नामक यूजर ने लिखा- “हलाला के बाद बेगम तुरंत वापस करने की गारंटी 🤣 #Viral poster” जीतेंद्र नायारण त्यागी ने अपने बायो में बताया है कि उनको पहले वसीम रिजवी के नाम से जाना जाता था, जो शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष थे।
वहीं कुछ अन्य यूजर्स द्वारा भी इस विजिटिंग कार्ड को शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल विजिटिंग कार्ड का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने विजिटिंग कार्ड के संदर्भ में सोशल मीडिया पर सर्च किया। हमें यह विजिटिंग कार्ड एक यूजर द्वारा 9 फरवरी 2016 को पोस्ट मिली। इस ट्वीट में खतना को लेकर तंज कसा गया है।
इस विजिटिंग कार्ड पर कहीं भी “हमारे यहाँ बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापिस कर दी जाती है” नहीं लिखा गया है। यहां दिए कोलाज में आप दोनों विजिटिंग कार्ड को देख सकते हैं।
वहीं हमारी टीम ने इस विजिटिंग कार्ड पर दिए गए नंबर पर कॉल करके जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन नंबर स्विच ऑफ जा रहा था। हालांकि ट्रूकॉलर एप्लीकेशन पर यह नंबर “Hazi Lallu Khatna” के नाम से दिखा रहा है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है 2016 में शेयर किए गए विजिटिंग कार्ड पर कहीं भी हलाला का जिक्र नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है। वहीं हमारी टीम विजिटिंग कार्ड पर दिए नंबर पर संपर्क करने की कोशिश कर रही है, संपर्क स्थापित होने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।