Home / Misleading / क्या ब्रिटेन की पूर्व प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस ने उड़ाया भारतीयों का मज़ाक? – पढ़े फैक्ट चेक

क्या ब्रिटेन की पूर्व प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस ने उड़ाया भारतीयों का मज़ाक? – पढ़े फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की पूर्व प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस के बयान से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारत की आलोचना की है।

लिज ट्रस के हवाले से वायरल मैसेज में कहा गया, ‘भारत वो देश है जो अनपढ़ नेताओं और बाबाओं की बातों को ध्यान से सुनता है।’

लिज ट्रस के इस वायरल बयान को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया।

Source: Twitter
Source: Twitter

फैक्ट चेक:

ऐसी कोई समाचार रिपोर्ट नहीं है जो यह साबित करे कि लिज़ ट्रस ने भारत के बारे में ये सब बातें कही हैं जैसा कि दावा किया जा रहा है।

वायरल तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने लोगो (Logo) को गौर से देखा और पाया कि यह ‘बोलता हिंदुस्तान’ का लोगो है। यहां से क्लू लेते हुए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। ये तस्वीर हमें 20 अक्टूबर 2022 को Bolta Hindustan के वेरिफाइड हैंडल पर पोस्ट की हुई मिली।

तस्वीर पर लिखा है कि “मैंने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मैं उन वादों को पूरा करने में सक्षम नहीं हूं जिनके साथ मैं सत्ता में आया था: लिज़ ट्रस, यूके पीएम।”

Source: Twitter

इसके अलावा टीम ने दावे से जुड़े की-वर्ड्स भी सर्च किये। लेकिन हमें इस बारे में कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिससे यह साबित हो सके कि लिज ट्रस ने भारत के बारे में ये सब बातें कही हो।

निष्कर्ष:

जांच में हमने पाया कि ये तस्वीर एडिटेड है और इसलिए फेक है।

Tagged: