सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के ज़िला देवरिया को लेकर एक दावा किया जा रहा है कि रेप केस में आरोपी को ज़मानत मिलने के बाद, किसी ने उसकी हत्या कर दी और उसकी लाश के पांच टुकड़े करके नाले में फेंक दिया।
राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका पाञ्चजन्य के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दावा किया गया,“हिन्दू लड़की के रेप मामले में कोर्ट ने मोहम्मद गफ्फार को दे दिया था बेल। आज मोहम्मद गफ्फार का शव 5 टुकड़ों में काटकर किसी ने नाले में फेंक दिया। मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया का।”
पाञ्चजन्य के इस ट्वीट के बड़े पैमाने पर लगभग तीन हज़ार बार रिट्वीट किया गया है और 14 हज़ार यूज़र्स द्वारा लाइक किया गया है।
इसी तरह एक वेरीफ़ाइड यूज़र पत्रकार सुधीर मिश्रा ने भी यही दावा किया है, “कोर्ट ने “मोहम्मद गफ्फार” को हिन्दू लड़की के बलात्कार मामले में “बेल” दे दिया था। कल मोहम्मद गफ्फार का शव “5 टुकड़ों” में काटकर नाले में फेंक दिया गया। घटना यूपी के देवरिया की।”
अन्य सोशल मीडिया युज़र्स समेत @BJP4OBCMorcha के राष्ट्रीय सोशल मीडिया सदस्य अतुल कुशवाहा और एनसीआर समाचार ने भी यही दावा किया है।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट चेक
वायरल दावे की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें लोकल न्यूज़ पोर्टल देवरिया टाइम्स का एक ट्वीट मिला। देवरिया टाइम्स ने पाञ्चजन्य के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यूपी पुलिस को संज्ञान लेने को कहा। देवरिया टाइम्स ने लिखा,“ऐसी कोई घटना देवरिया जनपद में नहीं हुई है. फेक न्यूज़ न फैलाएं। कृपया संज्ञान ले।”
वहीं देवरिया पुलिस के अकाउंट द्वारा देवरिया टाइम्स को रिप्लाई किया गया कि ज़िले में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
निष्कर्ष:
लोकल न्यूज़ पोर्टल देवरिया टाइम्स के ट्वीट और देवरिया पुलिस के खंडन से स्पष्ट है कि पाञ्चजन्य द्वारा किया गया दावा फ़ेक है।