Home / Misleading / मुस्लिम पड़ोसी ने हिंदू बच्चों को मार-मार कर कहलवाया ‘अल्लाह पाक’, पढ़ें फ़ैक्ट-चेक

मुस्लिम पड़ोसी ने हिंदू बच्चों को मार-मार कर कहलवाया ‘अल्लाह पाक’, पढ़ें फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख़्स तीन बच्चों के साथ बेड पर है और एक बच्चे को बुरी तरह मार रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि हिन्दू ने पड़ोसी मुस्लिम के भरोसे बेटे को उसके घर छोड़ दिया और मुस्लिम व्यक्ति, उसे पीट-पीट कर ‘अल्लाह पाक’ कहलवा रहा है।

Tweet Archive Link

अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने भी इसी तरह से मिलते-जुलते दावे कर वीडियो को शेयर किया है।

फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वेबसाइट 24newshd.tv द्वारा जुलाई 2022 को पब्लिश एक न्यूज़ में ऐसी ही तस्वीर मिली। 

24newshd.tv

इस न्यूज़ में बताया गया है कि इस्माईल को झपकी आ रही थी, लेकिन अपने 8 साल के बेटे असद की आवाज़ सुनकर वो जाग गया। वो इस बात से आगबबूला हो उठा कि जब वो आराम कर रहा था तो बच्चा शोर क्यों कर रहा था। उसने लड़के को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। यहां तक कि उसने हांफ रहे बच्चे का गला घोंटने की भी कोशिश की।

एक कोने से इस घिनौने दृश्य को देख रही बच्चे की मां ने चुपके से इसे फ़िल्मा लिया और अपने छोटे बच्चे पर क्रूरता करने के लिए अपने पति के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गई।

उसने पुलिस को बताया कि बच्चे का शोर सुनकर उसका सो रहा पति उठ गया। फिर बच्चे के साथ मारपीट करने लगा। उसने आगे कहा कि उसके पति ने भी उसे अमानवीय यातना दी।

वहीं हमें इस बाबत कराची पुलिस द्वारा किया गया उर्दू में एक ट्वीट भी मिला। 


ट्वीट में प्रवक्ता ज़िला वेस्ट पुलिस के हवाले से बताया गया है कि एसपी साहिब ओरंगी डिवीज़न के नेतृत्व में एसएचओ पाकिस्तान बाज़ार ने आरोपी इस्माईल पुत्र इब्राहीम को गिरफ़्तार किया। गिरफ़्तार आरोपी को आगे की क़ानूनी कार्रवाई के लिए जांच अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

टीम को  ARY News की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली, जिसे यहां देखा जा सकता है। 

आगे सर्च करने पर DFRAC टीम ने पाया किया ये वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। 

निष्कर्ष 

मीडिया रिपोर्ट्स और DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वीडियो भारत का नहीं, पाकिस्तान का है, जिसमें एक पिता अपने 8 वर्ष के बेटे को शोर मचाने के कारण पीट रहा है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

Tagged: