Home / Featured / कांग्रेस के नेताओं ने नहीं की पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने की वकालत, पढ़ें, फ़ैक्ट चेक 

कांग्रेस के नेताओं ने नहीं की पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने की वकालत, पढ़ें, फ़ैक्ट चेक 

सोशल मीडिया पर एक ग्राफ़िकल इमेज वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरों के साथ उनका बयान दर्ज है। पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की तस्वीर के साथ लिखा है,“पाकिस्तान के मुश्किल आर्थिक हालात में मदद करने की बजाए मोदी सरकार सेना के लिए हथ्यार खरीद रही है।” फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तस्वीर के साथ लिखा गया है,“पाकिस्तान को क़र्ज़ से उबारने के के लिए भारत को देनी चाहिए आर्थिक मदद”। सोशल मीडिया यूज़र्स इस ग्राफिकल इमेज को शेयर कर नाराज़गी जता रहे हैं। 

Viral Graphical Image

दीपक व्यास नामक यूज़र ने उपरोक्त ग्राफिकल इमेज को ट्वीट कर लिखा,“आतंकवादीयो ,जाहिलो के जन्मदाता , भाई ,बेटे ,मददगार, पोषक यह उन के लिए भीख मांगते हे जो चोर हे महा चोर उन के kute हे”

Tweet Archive Link

वहीं भारत भावसार नामक यूज़र ने ट्विटर पर इस तस्वीर को कैप्शन दिया,“इनको शर्म भी नहीं आती दुश्मन का साथ देते हूए।”

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने यही ग्राफिकल तस्वीर शेयर की है। 

FB Post

इनके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस पोस्टर को शेयर कर रहे हैं। 

फै़क्ट चेक 

वायरल ग्राफ़िकल इमेज की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से गूगल पर अलग अलग सर्च किया। इस दौरान टीम को किसी मेन स्ट्रीम मीडिया द्वारा पब्लिश ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली कि जिसमें बताया गया हो कि कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने की वकलत की है। 

इसके बाद DFRAC टीम ने इन नेताओं के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट को भी चे किया। यहां भी हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला। 

Google

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल इमेज के माध्यम से सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा, फ़ेक है, क्योंकि अगर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पी चिदंबरम ने ऐसा बयान दिया होता तो मेन स्ट्रीम मीडिया ने ज़रूर कवर किया होता। 

Tagged: