सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बस में छात्रों को हंसते-बोलते और मस्ती करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि ये छात्र ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।
न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने ब्रेकिंग न्यूज़ का वीडियो ट्वीट कर लिखा,“#BreakingNow: सहारनपुर में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नारे लगाए”
#BreakingNow: सहारनपुर में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नारे लगाए@AnchorAnurag #Saharanpur #UttarPradesh pic.twitter.com/sioYvPI3f8
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 5, 2023
Tweet Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स समेत कई मीडिया हाउसेज़ ने इसी दावे के साथ न्यूज़ चलाई है।
विवेक बाजपाई नामक रीफ़ाइड यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो को कैप्शन दिया,“ये नमक हराम सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के हैं जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इनमें से दो की पहचान @digsaharanpur ने कर ली हैं। इन कमबख़्तों को ऐसा सबक़ सिखाइए की इनकी पुश्ते भी भारत माता की जय बोलें @Uppolice .@myogiadityanath”
ट्विटर बायो के अनुसार विवेक, न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ के एडिटर असाइनमेंट हैं।
ये नमक हराम सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के हैं जो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इनमें से दो की पहचान @digsaharanpur ने कर ली हैं।
— Vivek Bajpai (@vivekbajpai84) February 4, 2023
इन कमबख़्तों को ऐसा सबक़ सिखाइए की इनकी पुश्ते भी भारत माता की जय बोलें @Uppolice .@myogiadityanath pic.twitter.com/pNwDecqb6d
फ़ैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फ़ैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC टीम ने इस संदर्भ में गूगल पर कुछ ख़ास की-वर्ड सर्च किया।
हमें जर्नलिस्ट सचिन गुप्ता का ट्वीट मिला, जिसे सहारनपुर की बेहट सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक उमर अली खान द्वारा रिट्वीट किया गया है।
अपने ही ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सचिन गुप्ता ने लिखा है,“सपा विधायक उमर अली (@umarpathed) बोले – छात्रों ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” नहीं, “मोनिस सर जिंदाबाद” कहा था।”
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,“सपा विधायक
@umarpathed के अनुसार, कुल 4 नारे लगे। पहले 2 नारे – जैद सर जिंदाबाद तीसरा नारा – मोनिस सर जिंदाबाद चौथा नारा – मोनिस सर अमर रहें, विधायक ने SSP से बात की। कहा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगा। मामले की निष्पक्ष जांच हो।”
सपा विधायक @umarpathed के अनुसार, कुल 4 नारे लगे।
— Sachin Gupta (@sachingupta787) February 4, 2023
पहले 2 नारे – जैद सर जिंदाबाद
तीसरा नारा – मोनिस सर जिंदाबाद
चौथा नारा – मोनिस सर अमर रहें
विधायक ने SSP से बात की। कहा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगा। मामले की निष्पक्ष जांच हो।
अश्वनी यादव ने ट्वीट रिप्लाई में लिखा, “मुझे पहले ही पता था कि वीडियो बाद में फ़र्ज़ी ही निकलेगा… बस हिन्दू मुस्लिम करना है लोगों को…”
वहीं हमें सपा विधायक उमर अली खान द्वारा रिट्वीट किया गया एक वीडियो ट्वीट मिला। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि छात्र पाकिस्तान ज़िंदाबाद का नारा नहीं लगा रहे हैं बल्कि वे “जैद सर ज़िंदाबाद, मोनिस सर जिंदाबाद और मोनिस सर अमर रहें” का नारा लगा रहे हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, इस लिए मीडिया और सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि ऑरिजिनल वीडियो में छात्र “जैद सर ज़िंदाबाद, मोनिस सर जिंदाबाद और मोनिस सर अमर रहें” के नारे लगा रहे हैं।