Home / Misleading / क्या मुसलमानों ने महाराष्ट्र में हिंदू रैली को बाधित करने की कोशिश की थी? पढ़ें-फैक्ट चेक

क्या मुसलमानों ने महाराष्ट्र में हिंदू रैली को बाधित करने की कोशिश की थी? पढ़ें-फैक्ट चेक

सोशल मीडिया साइटों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो धार्मिक समूह हिंदू और मुस्लिम अपने-अपने धार्मिक नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ट्विटर पर पंडित श्रीकांत उपाध्याय (@shrikantryvbjp) नाम के एक उपयोगकर्ता ने वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि मुसलमानों ने महाराष्ट्र में हिंदू रैली को बाधित करने की कोशिश की।

उन्होंने किया ट्वीट: “ #महाराष्ट्र में शांतिदूत ( #जिहादी )  हिंदुत्व की रैली में विघन डालने का प्रयास करने की कोशिश की। प्रशासन की मुस्तैदी से हिन्दू मुस्लिम दंगा होने से बच गया।

लेकिन सेकुलरो को यह शांति दूत की दिखते रहेंगे

#सनातन_राष्ट्रीय_धर्म

#सनातन_धर्म_ही_सर्वश्रेष्ठ_है

इस ट्वीट को 900 से ज्यादा रिट्वीट और लगभग 2500 लाइक्स मिल चुके हैं.

सोर्स: Twitter

फैक्ट चेक:

दावे की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने रिवर्स इमेज सर्च किया और सुनील देवधर नामक सत्यापित उपयोगकर्ता द्वारा किया गया एक दावा पाया जो 25 अप्रैल 2022 की तारीख का था।

आगे की पुष्टि करने पर हमने पाया कि कई चरम हिंदू और मुस्लिम समूह उसी पर ट्वीट कर रहे हैं। ट्वीट्स को पढ़ने के दौरान हमने पाया कि वीडियो आंध्र प्रदेश के नेल्लोर इलाके का है और यह घटना 24 अप्रैल, 2022 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुई हनुमान शोभा यात्रा के दौरान हुई थी।

इसके बाद कुछ कीवर्ड्स की मदद से हमें द हिंदू और इंडिया टुडे जैसे कई मीडिया हाउस पर रिपोर्ट मिली जो 24 अप्रैल 2022 की तारीख की थी, और नेरोले आंध्र प्रदेश की है.

निष्कर्ष:

जांच से यह स्पष्ट है कि शेयर किया जा रहा वीडियो एक साल पुराना है और आंध्र प्रदेश का है न कि महाराष्ट्र का, जैसा कि पंडित श्रीकांत उपाध्याय ने दावा किया है। इसलिए कैलीम भ्रामक है।

Tagged: